देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली में चलती कार में एक लड़की से गैंगरेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है.
वारदात दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई. यहां चलती स्कोडा कार में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपी पास के नांगल देवात गांव के हैं.
थम नहीं रहे घिनौने अपराध
यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार सुबह ही एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया, जिसकी 'जांच जारी है'. बीते दिन दिल दहला देने वाला एक और मामला यूपी के हमीरपुर में सामने आया, जहां एक महिला के साथ थाने के अंदर दारोगा और सिपाहियों ने रेप किया. महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने में पहुंची थी, पर दारोगा राहुल पाण्डेय और तीन सिपाहियों ने महिला से रात में एक बजे थाने के अंदर बलात्कार किया.
गौरतलब है कि दिल्ली और यूपी में रेप और गैंगरेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अफसोस की बात तो यह है कि ऐसी वारदातों पर राजनीति के गलियारों में जमकर सियासत भी हो रही है.