देश की राजधानी एक बार फिर शर्मसार हो गई है. शुक्रवार रात 18 साल की एक लड़की के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया, आरोपियों में एक नाबालिग है.
एक आरोपी की पहचान राहुल (20) के रूप में हुई और जबकि नाबालिग आरोपी की उम्र 17 साल है. इन दोनों को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, ‘कल (शुक्रवार) लड़की का 18वां जन्मदिन था. दोनों लड़के उसे जन्मदिन मनाने का लालच देकर अपने कमरे में ले गए और उसका गैंगरेप किया.’ पीड़ित और दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं और वे एक दूसरे को पहले से जानते हैं.
लड़की को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.
इनपुट भाषा से