scorecardresearch
 

गाजियाबाद: थाने में लड़की का हंगामा, पुलिस ने जड़ा थप्पड़, केस दर्ज

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में बीती रात एक लड़की ने जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में उसने थाने में ही मारपीट भी की और पुलिस वालों को गालियां दीं. पुलिस ने लड़की के खिलाफ पब्लिक प्‍लेस पर अश्‍लील हरकत का केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में बीती रात एक लड़की ने जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में उसने थाने में ही मारपीट भी की और पुलिस वालों को गालियां दीं. पुलिस ने लड़की के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने और पब्लिक प्‍लेस में अश्‍लील हरकत करने का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल लड़की को बेल मिल गई है.

Advertisement

नशे में चूर ये लड़की शालीमार गार्डन के विक्रम एन्कलेव इलाके में एक लड़के के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में मिली थी. इसकी सूचना इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को दी. जब मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो लड़की भड़क उठी. किसी तरह उसे थाने तक लाया गया. आरोप है कि थाने में भी लड़की ने हाथापाई की. लड़की का कहना है वो गोवा से यहां घूमने आई है और विक्रम एन्कलेव अपने एक दोस्त से मिलने पहुंची थी. लड़की ने पुलिसवालों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है, थाने में उसे थप्पड़ मारा गया. पुलिस ने लड़की के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया है.

वहीं, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी किरण बेदी का इस मामले पर कहा कि लड़की और उसे थप्पड मारने वाले पुलिस अधिकारी दोनों ने गलती की है. समाज में एक बड़ा बदलाव जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं ना हो.

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि थाने में लड़की को हंगामा करते देख पुलिस वालों ने होश खो दिया. लड़की को शांत कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की मदद लेने की जगह पुलिस वालों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

यह वाकया कैमरे में कैद कर लिया गया. कैमरे की तस्वीरें पुलिस वालों को लड़की की गाल पर थप्पड़ रसीद करते हुए दिखा रही हैं. थप्पड़ लगने से लड़की का गुस्सा और भड़क गया. बाद में पुलिस वालों ने लड़की के खिलाफ हंगामा करने का मामला दर्ज कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement