एम्स में साढ़े चार साल की एक बच्ची की किडनी गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची की एक किडनी खराब होने के चलते उसे ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. बच्ची के पिता ने हौजखास थाने में मामला दर्ज कराया है.
सूत्रों के अनुसार, एम्स ने भी पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. घटना यूपी के बरेली स्थित सब्जी मंडी निवासी पवन कुमार की बेटी के साथ हुई है. पवन ने बताया कि नवंबर 2014 को उनकी बेटी के पेट में कुछ समस्या होने के कारण उसे महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करने पर बाई किडनी में कुछ समस्या बताते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया.
एम्स के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि किडनी में सूजन है. यदि उसे नहीं निकलवाया गया तो ज्यादा परेशानी हो सकती है. उन्हें ऑपरेशन के लिए 11 मार्च का समय मिला. एम्स में भर्ती के बाद 14 मार्च को सर्जरी कर बच्ची की किडनी निकाल दी गई. दो दिन आईसीयू में बच्ची को रखा गया तो उसे टॉयलेट करने में दिक्कत आई.