दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात दिल्ली के रेड लाइट इलाके से एक 22 साल की लड़की को छुड़ाया. लड़की बंगाल की रहने वाली है.
आरोप है कि लड़की का ही जानकार उसे 22 दिन पहले नौकरी का झांसा देकर बंगाल से लाया था और जीबी रोड इलाके में बेचकर चला गया. जब लड़की ने तीन दिन पहले किसी तरह अपने पिता को फोन कर आपबीती सुनाई तो लड़की के पिता दिल्ली आए.
पुलिस और जानकारों की मदद से जीबी रोड से लड़की को छुड़ाया गया. फिलहाल लड़की का मेडिकल जांच कराने के लिए लड़की को लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया है.