दिल्ली बीजेपी में अंदरूनी कलह और बढ़ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल पर हमले तेज हो गए हैं. अब पूर्व दिल्ली अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की पत्नी और पार्षद शोभा विजेन्द्र ने कहा कि अलग से जनता दरबार गैर जरूरी है.
उनका कहना है कि पार्टी का आदेश मान तो रहे है लेकिन पार्टी में योग्यता की अनदेखी हो रही है. शोभा विजेंद्र ने ये भी कहा कि सभी को निगम और पार्टी में पद और स्थान दिया लेकिन मेरी क्षमता और योग्यता की अनदेखी की गई.
गौरतलब है कि बीजेपी पार्षदों ने पार्टी के आदेश पर आज से अपने अपने वार्डों में जनता अदालत शुरू की है. बैकफुट पर आए विजय गोयल ने कहा कि मनभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं.