वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के बीच स्टॉकिस्टों, मुनाफावसूली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 750 रुये की गिरावट के साथ 15 माह के निचले स्तर पर चले गये, पिछले सत्र में इसमें 1250 रुपये की गिरावट आई थी.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 2100 रुपये की गिरावट के साथ 48000 रुपये प्रति किलो रह गये. शनिवार को इसमें 2500 रुपये की गिरावट आई थी.
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत अप्रैल 2011 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गयी है कुछ केन्द्रीय बैंकों द्वारा बिकवाली की अटकलों का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा.
लंदन में सोने के भाव 90.70 डॉलर अथवा 6.14 प्रतिशत गिरकर 1386.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 10.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.13 डॉलर प्रति और रह गये. घरेलू बाजार में वायदा बाजार से कमजोर संकेतों के कारण सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट आई.
सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 750 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,600 रुपये और 27,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए.
चांदी तैयार के भाव 2100 रुपये की गिरावट के साथ 48,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2880 रुपये की हानि के साथ 45,900 रुपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 3,000 रुपये टूटकर 74000 से 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए.