scorecardresearch
 

'खास' जगह छुपा रखे थे सोने के बिस्कुट, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

लगातार सामने आ रही तस्करी की खबरों के बीच इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एक शख्स को करीब 62 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लगातार सामने आ रही तस्करी की खबरों के बीच इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एक शख्स को करीब 62 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सीमा शुल्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आरोपी को सोमवार को उस समय पकड़ा गया जब वह दुबई से दिल्ली पहुंचा था.

जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब ढाई किलो वजन के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. बरामद सोने की कीमत 62.27 लाख रुपये आंका गई है. अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 'खास' तरीके से सोना छुपा रखा था लेकिन उसकी दाल गली नहीं और वह पकड़ में आ गया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement