लगातार सामने आ रही तस्करी की खबरों के बीच इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एक शख्स को करीब 62 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सीमा शुल्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आरोपी को सोमवार को उस समय पकड़ा गया जब वह दुबई से दिल्ली पहुंचा था.
जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब ढाई किलो वजन के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. बरामद सोने की कीमत 62.27 लाख रुपये आंका गई है. अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 'खास' तरीके से सोना छुपा रखा था लेकिन उसकी दाल गली नहीं और वह पकड़ में आ गया.
- इनपुट भाषा