दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग (Customs department) ने तस्करी के अनोखे तरीके का पर्दाफाश किया है. जेद्दा से दिल्ली आए एक यात्री के बैग की तलाशी लेने पर खजूर के अंदर छिपाकर रखा गया सोना बरामद हुआ. कस्टम अधिकारियों को यात्री की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद गहन जांच की गई. एक्स-रे स्कैनिंग और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरने पर शक और गहरा गया था.
जानकारी के अनुसार, कल 26 फरवरी को यात्री जेद्दा से दिल्ली पहुंचा था. वह जेद्दाह से फ्लाइट संख्या SV-756 से लैंड हुआ था. दिल्ली में एअरपोर्ट पर जैसे ही वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हो गया.
यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने उसके बैग को एक्स-रे स्कैनर से गुजारा. स्क्रीन पर कुछ अजीब छवियां नजर आईं, जिससे अधिकारियों का शक और गहरा हो गया. इसके बाद जब यात्री को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरने के लिए कहा गया, तो भी संकेत मिले कि उसके पास कोई धातु हो सकती है.
यह भी पढ़ें: केरल गोल्ड स्मगलिंग मामला: ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, स्वप्ना सुरेश से होगी पूछताछ
कस्टम विभाग ने जब यात्री के बैग की तलाशी ली तो अधिकारी हैरान रह गए. बैग में रखे खजूर के अंदर सोने के टुकड़े छिपे हुए थे. इनका जब वजन किया गया तो कुल 172 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना छोटे कटे हुए टुकड़ों और एक सोने की चेन के रूप में था. सोने की तस्करी करने वाले अक्सर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. कभी इलेक्ट्रॉनिक सामान में, कभी शरीर के अंदर तो कभी खाने-पीने की चीजों में सोना छिपाकर लाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कस्टम विभाग ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है. एयरपोर्ट्स पर स्कैनिंग सिस्टम की मदद से ऐसे मामलों को पकड़ा जा रहा है.