scorecardresearch
 

साल के आखिरी महीने में दिल्ली को मिली डेंगू से बड़ी राहत

दिल्ली में हजारों लोगों को अपने डंक से बीमार करने वाले डेंगू के मामले साल 2017 के खत्म होते-होते लगभग ना के बराबर हो गए हैं.

Advertisement
X
डेंगू के मामले घटे
डेंगू के मामले घटे

Advertisement

दिल्ली में हजारों लोगों को अपने डंक से बीमार करने वाले डेंगू के मामले साल 2017 के खत्म होते-होते लगभग ना के बराबर हो गए हैं.

सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़े भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं. एमसीडी ने जो आंकड़े सोमवार को जारी किए हैं, उसके मुताबिक डेंगू के मामले अब नीचे आ रहे हैं. निगम से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के सिर्फ 45 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9259 तक जा पहुंचे हैं.

इनमें से 4 हजार 727 मरीज दिल्ली के हैं तो बाकी अन्य राज्यों से दिल्ली इलाज कराने आए मरीज हैं. इसके अलावा मलेरिया के भी 3 नए मरीज सामने आए हैं. मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1141 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 575 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं.

Advertisement

वहीं, चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 943 तक जा पहुंचे हैं. एमसीडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 10 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 943 हो गई है. इनमें से 561 मामले दिल्ली के हैं.

इसलिए कम हो रहे मामले

एमसीडी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जब हवा में ठंड होती है, तब डेंगू का लार्वा पनपना बन्द हो जाता है. क्योंकि उसे उपयुक्त मौसम और तापमान नहीं मिलता.

2 लाख 11 हजार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी की तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग अपने घरों में डेंगू की रोकथाम के लिए उपाय नही कर रहे हैं. निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 2 लाख 11 हजार 435 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है. जबकि 1 लाख 72 हजार 922 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं 28 हजार 939 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement