scorecardresearch
 

दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी! 35% डिस्काउंट से लेकर Buy 2 Get 1 तक की स्कीम

शराब के शौकीनों की दिल्ली में इन दिनों चांदी है. यहां कई प्रीमियम ब्राड्ंस की 2 बोतल खरीदने पर 1 बोतल फ्री मिल रही है. दरअसल, यहां मार्च में शराब ठेकेदारों को नए लाइसेंस बंटने हैं. इससे पहले पुराने ठेकेदार अपना पूरा स्टॉक खत्म करना चाहते हैं.

Advertisement
X
डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए कई लोग शराब की पेटियां ही खरीद रहे हैं.
डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए कई लोग शराब की पेटियां ही खरीद रहे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 फरवरी तक जारी रहेगा डिस्काउंड ऑफर
  • मार्च से ठेकेदारों को चुकानी है नए लाइसेंस की फीस

शराब के शौकीनों के लिए दिल्ली इन दिनों जन्नत से कम नहीं है. राजधानी की शराब दुकानों से शराब खरीदी करने पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कई ब्रांड्स पर 15% तो कई पर 35 फीसदी तक छूट मिल रही है. तो कई दुकानदार ऐसे भी हैं, जो 2 बोतल खरीदने पर 1 मुफ्त में दे रहे हैं. दिल्ली के लोग भी इस ऑफर का जमकर फायदा उठा रहे हैं और शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. यहां लाइन में लगकर लोग शराब की पेटियां ही खरीदकर घर ले जा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले तक दिल्ली की शराब दुकानों में MRP पर शराब की बिक्री होती थी. लेकिन अब इसमें 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. दिल्ली में शराब की बिक्री के लिए नई नीति लागू हो चुकी है. शराब की दुकान खोलने के लिए नए सिरे से लाइसेंस बांटे गए हैं. इन लाइसेंसों के लिए प्राइवेट ठेकेदारों से मोटी रकम ली गई है.

इन ठेकों के लाइसेंस 28 फरवरी तक खत्म होने वाले हैं. मार्च में इन्हें लाइसेंस के लिए दोबारा फीस चुकानी है. ऐसे में यह दुकानदार कम MRP से कम कीमत पर ही शराब बेच रहे हैं. दुकानदारों के मुताबिक कॉम्पटीशन ज्यादा होने के करण दुकानदार कीमत तक नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए, डिस्काउंट देकर अपनी लागत निकालने में लगे हुए हैं. 

शराब

कुछ ब्रांड ऐसे भी, जिनमें 1 बोतल पर 1 फ्री

Advertisement

पूर्वी दिल्ली की एक शराब दुकान के वेंडर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि दुकानदारों को मार्च तक किसी भी सूरत में अपना स्टॉक खत्म करना है. नए वित्तीय वर्ष में सभी को नए सिरे से लाइसेंस लेना होगा. ऐसे में शराब वेंडर कुछ इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) ब्रांड्स पर 35 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं.

दुकानदार के मुताबिक कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं, जिनकी बिक्री ठीक से नहीं हुई. कुछ ब्रांड ऐसे भी जिनकी 1 बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दी जा रही है. ये स्कीम शराब के साथ-साथ बीयर पर भी लागू है. इसलिए लोग लंबी लाइन लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शराब की खरीद पर इस तरह से ऑफर 28 फरवरी तक जारी रहेंगे.

Advertisement
Advertisement