नोटबंदी से देशभर में हो रही मुश्किलों के बीच दिल्ली वालों के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है. राजधानी की सब्जी मंडी में सब्जियों के रेट 50 से 60 फीसदी तक गिर गए है. लोगों की आम जरुरत की सब्जियां 15 से 30 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.
दस दिन पहले टमाटर जहां बाजार में 40 रुपये प्रति किलों था वह अब 20 रुपये किलो बिक रहा है, इसी तरह आलू के दाम भी 30 रुपये से गिरकर 12 रुपये आ गए है ऐसा ही हाल अन्य सब्जियों का है.
दाम कम होने के बावजूद सब्जी की दुकानें खाली है, दुकानदारों का कहना है कि सब्जी के दाम लगातार गिर रहे है फिर भी लोग खरीदने नहीं आ रहे हैं.
जिसकी मुख्य वजह लोगों के पास खुले पैसों की कमी होना बताया जा रहा है, लोग सब्जी तो लेते है लेकिन सब्जी वालों के पास ग्राहकों को वापस देने के लिए पैसे नहीं हैं.