scorecardresearch
 

UP रोडवेज की बसों की वजह से दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण, AAP सरकार के मंत्री का आरोप

गोपाल राय ने यूपी सरकार से दिल्ली में सीमावर्ती क्षेत्रों के आसपास यूपी की बसों से होने वाले प्रदूषण की जांच करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की नीति लागू होने पर 15-20% वाहनों का उत्सर्जन कम हो जाता है.लेकिन एलजी ने अभी तक इसको मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement
X
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के आनंद विहार और विवेक विहार के एक्यूआई में बढ़त के पीछे उत्तर प्रदेश की बसों को भी जिम्मेदार बताया है. उन्होंने यूपी सरकार से दिल्ली में सीमावर्ती क्षेत्रों के आसपास यूपी की बसों से होने वाले प्रदूषण की जांच करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की नीति लागू होने पर 15-20% वाहनों का उत्सर्जन कम हो जाता है.लेकिन एलजी ने अभी तक इसको मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement

बता दें कि बीते शनिवार को गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले दो सालों से 'रेड लाइट, आन गाड़ी आफ' अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल इस जन जागरूकता अभियान को किसी भी कीमत पर शुरू नहीं करने देना चाहते हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के सांसों के साथ राजनीति कर रहे हैं.

साथ ही राय ने आगे कहा कि कल तारीखों का बहाना बनाया गया और कहा गया कि एक सप्ताह छुट्टीयां थीं. लेकिन एलजी साहब की मंशा तो इस अभियान को रोकने की थी. कल तक वे कह रहे थे कि इस फाइल में 31 अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है. इसलिए फाइल अभी नहीं किया है, लेकिन आज उन्होंने फाइल वापस भेज दी और कहा है कि इसे फिर से सबमिट करिए. इसका सीधा सा मतलब है कि अब रेड लाइट ऑन गाड़ी आफ अभियान 31 तारीख से शुरू नहीं हो पाएगा. आज बहाना बनाया गया कि पिछले सालों में जब यह अभियान चलाया गया तब इस अभियान का क्या प्रभाव पड़ा, उसका अध्ययन नहीं कराया गया.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस अभियान को 2020 में पहली बार  21 अकटूबर से 21 नवम्बर तक चलाया और फिर 2021 में 18 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक चलाया था.

 

Advertisement
Advertisement