नोएडा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ परिजनों ने जमकर हंगामा किया. और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
नोएडा के जिला अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. दरअसल नितिन को बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अभिषेक ने नितिन को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे नितिन की मौत हो गई. नितिन की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. नोएडा के डिप्टी एसपी राजकुमार ने कहा कि नितिन नाम के एक लड़के को आज दोपहर में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. बच्चे के गले में परेशानी थी. परन्तु इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
नितिन के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर अभिषेक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले पर जब डॉक्टर अभिषेक से पूछा गया तो पहले डॉक्टर साहब कैमरे पर बोलने से बचते रहे.
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा की गई लापरवाही की यह पहली घटना नहीं है. डॉक्टरों की लापरवाही से एक बार फिर एक मासूम ने अपनी जिंदगी वेवजह खो दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामला शांत कराया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.