scorecardresearch
 

इंडिया गेट, साउथ ब्लॉक, भारत मंडपम... दिल्ली के VVIP इलाकों के लिए नया मेट्रो कॉरिडोर!

केंद्र सरकार इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ स्टेशन से जोड़ने वाली मेट्रो कॉरिडोर की योजना बना रही है. इस योजना के तहत नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, इंडिया गेट, भारत मंडपम और नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए 7 किलोमीटर लंबा भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्लान है.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए परिवहन का मुख्य साधन बन चुकी है. यही वजह है कि सरकार भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है. इसी क्रम में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय प्रमुख स्थलों जैसे कि नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, इंडिया गेट, भारत मंडपम और नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए 7 किलोमीटर लंबा भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्लान है.

दिल्ली मेट्रो के नए कॉरोडिर का ऐलान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को प्रस्तावित मार्ग को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है. बता दें कि यह इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी. इस योजना के अनुसार, प्रस्तावित लाइन कर्त्तव्य पथ से होकर गुजरेगी और उत्तर व दक्षिण ब्लॉक पर समाप्त होगी. जहां देश के पावर कॉरिडोर सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास योजना के हिस्से के रूप में एक संग्रहालय प्रस्तावित है. 

Advertisement

इस कॉरिडोर के बनने से मध्य दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि कर्तव्य पथ के पुनर्विकास के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं, सामान्य केंद्रीय सचिवालय के अंतर्गत दस नए कार्यालय भवन भी बनाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालय होंगे. इन दस भवनों में से तीन का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में एक संग्रहालय बनाने का भी प्रस्ताव है. एक बार जब नया मेट्रो कॉरिडोर चालू हो जाएगा, तो यह हजारों लोगों को सुविधा प्रदान करेगा. ये योजना अभी शुरुआती चरण में है. प्रस्तावित कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशन भारत मंडपम, इंडिया गेट व नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसे रणनीतिक स्थानों पर बनाए जाएंगे. बता दें कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत एक नई संसद और एक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण किया गया है, जबकि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे हिस्से (कर्तव्य पथ) का भी नवीनीकरण किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement