दिल्ली में ऑड-इवन योजना के अगले चरण में दोपहिया वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी सरकार योजना को स्थायी तौर पर लागू करने के साथ ही दो पहिया वाहनों को भी इसके दायरे में लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.
हर महीने दो सप्ताह के प्रयोग की तैयारी
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने रविवार शाम को 'आज तक' के 'सीधी बात' कार्यक्रम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले महीने से दो हफ्तों के लिए ऑड इवन योजना को स्थायी करने पर विचार किया जा रहा है. इन दो हफ्तों में मिले फीडबैक के बाद हम इस ओर कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों को इसमें शामिल करने का प्रयोग भी हो सकता है.
जनता से व्यापक फीडबैक लेने का दावा
इसी साल जनवरी माह में बढ़ते प्रदूषण और यातायात दबावों को कम करने के लिए ऑड इवन योजना को प्रयोग के तौर पर पहली बार 15 दिनों के लिए लागू किया गया था. अप्रैल महीने में आखिरी के दो सप्ताह के लिए इसका दूसरा चरण जारी है. दिल्ली सरकार ने इस प्रयोग को लागू करने के लिए ने दिल्ली की जनता से व्यापक तौर पर फीडबैक लेने का दावा किया है.