scorecardresearch
 

जीबी पंत अस्पताल में मरीज को 20 मिनट ऑक्सीजन न मिलने से मौत, स्वाति मालीवाल ने की कार्रवाई की अपील

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली महिला आयोग की एक सदस्य के पिता की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप की राज्यसभा उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने इसकी जानकारी दी और डॉक्टर और अस्पताल अथॉरिटी के खिलाफ कार्रावई की मांग की.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में महिला आयोग के एक कर्मचारी के पिता की मौत हो गई. उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी और 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने यह बात अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताई है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि वह जीबी पंत अस्पताल में ही थीं. यहां फिरदौस खान नाम की एक दिल्ली महिला आयोग की ही एक सदस्य के पिता एडमिट थे. उनके पिता को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था और उन्हें 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं दिया गया. अस्पताल में ही ऑक्सीजन के अभाव में उनकी मौत हो गई.

स्वाति मालीवाल की डॉक्टर और अथॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को टैग करते हुए अपने एक्स पोस्ट में कहा कि एक महिला जिसने अधिकार के लिए 9 साल लड़ाई लड़ी हो, उसके साथ अगर ऐसा होता है तो आम लोगों का क्या ही हाल होगा. उन्होंने आप विधायक से अस्पताल के डॉक्टर और अथॉरिटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए कार्रवाई का भरोसा

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने स्वाति मालीवाल को जवाब भी दिया. वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement