दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में महिला आयोग के एक कर्मचारी के पिता की मौत हो गई. उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी और 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने यह बात अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताई है.
स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि वह जीबी पंत अस्पताल में ही थीं. यहां फिरदौस खान नाम की एक दिल्ली महिला आयोग की ही एक सदस्य के पिता एडमिट थे. उनके पिता को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था और उन्हें 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं दिया गया. अस्पताल में ही ऑक्सीजन के अभाव में उनकी मौत हो गई.
स्वाति मालीवाल की डॉक्टर और अथॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को टैग करते हुए अपने एक्स पोस्ट में कहा कि एक महिला जिसने अधिकार के लिए 9 साल लड़ाई लड़ी हो, उसके साथ अगर ऐसा होता है तो आम लोगों का क्या ही हाल होगा. उन्होंने आप विधायक से अस्पताल के डॉक्टर और अथॉरिटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
Sitting in GB Pant hospital with my former colleague Firdaus Khan, Member DCW. Her father was admitted in emergency but denied oxygen for over 20 mins. He has died on the spot.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 21, 2024
If a woman who has fought for the rights of others for the past 9 years is treated like this, what…
आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए कार्रवाई का भरोसा
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने स्वाति मालीवाल को जवाब भी दिया. वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी.