scorecardresearch
 

एबीवीपी के खिलाफ जेएनयू में वामपंथ का महागठबंधन

देशद्रोही बनाम राष्ट्रवाद का संघर्ष कैंपस का सिलेबस बन गया. नारों, रैलियो, विरोध प्रदर्शन, भाषणों और भूख हड़ताल के बीच एबीवीपी बनाम वामपंथ एकजुट रहे और अब छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस बार जेएनयू के छात्रसंघ चुनावों पर सरकार से लेकर मीडिया तक सभी की नजरें टिकी हुई है.

Advertisement
X
जेएनयू
जेएनयू

Advertisement

जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव की तारीख 9 सितंबर है और चुनाव की इस तारीख से ठीक 6 महीने पहले यानी कि 9 फरवरी को ही दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अफजल गुरु के समर्थन में एक कार्यक्रम हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि वामपंथियों की विचारधारा पर सवाल उठने लगे. इस विवाद ने वामपंथ के गढ़ में सेंट्रल पैनल पर 14 साल बाद एक सीट जीतने वाली एबीवीपी में जान फूंक दी.

देशद्रोही बनाम राष्ट्रवाद का संघर्ष कैंपस का सिलेबस बन गया. नारों, रैलियो, विरोध प्रदर्शन, भाषणों और भूख हड़ताल के बीच एबीवीपी बनाम वामपंथ एकजुट रहे और अब छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस बार जेएनयू के छात्रसंघ चुनावों पर सरकार से लेकर मीडिया तक सभी की नजरें टिकी हुई है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि पिछले कुछ माह से लगातार विवादों में रहे जेएनयू में जिसकी सीटें ज्‍यादा आएंगी वह अपनी विरोधी पार्टी पर पूरे प्रकरण को लेकर आक्रामक होगा. लिहाजा ये चुनाव छात्र संगठनों के साथ साथ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों यानी कि बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के लिए भी किसी अग्‍निपरीक्षा से कम नहीं होगा.

Advertisement

बिहार की तर्ज पर जेएनयू में महागठबंधन
वामपंथ संगठनों ने इस चुनाव के लिए अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है. सूत्रों की मानें तो जेएनयू में इस बार वामपंथ संगठन बिहार के महागठबंधन का फॉर्मूला अपनाने जा रहे हैं. ताकि आरएसएस समर्थित एबीवीपी को जेएनयू के चुनावी दंगल में हराया जा सके.

चुनाव में रहेगा एसएफआई का दमखम
दरअसल 9 फरवरी की घटना के बाद छात्रसंघ चुनाव से ठीक पहले आइसा के मेंबर अनमोल रतन का नाम रेप केस में सामने आने से आइसा बैकफुट पर है तो वहीं AISF के छात्र नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं लिहाजा जेएनयू में वामपंथ की तरफ झुकाव होने के बावजूद कहीं ये घटनाएं चुनावी नतीजों पर असर न डालें, इसे लेकर AISA, AISF और SFI मंथन में डूबे हुए हैं. खबर है कि SFI 9 फरवरी की घटना हो या रेप केस के आरोप में घिरे आइसा के छात्रनेता अनमोल रतन का मुद्दा, SFI काफी तथस्ट रही है लिहाजा सेंट्रल पैनल के चुनाव में पदों के चयन पर SFI का भी दमखम दिख रहा है.

एबीवीपी ने पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
आइसा के एक छात्रनेता का कहना है कि गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. लेकिन कहां किसे किस पोस्ट पर रखा जाएगा ये तय होना अभी बाकी है. हालांकि सभी छात्रसंगठन बैक-उप प्लान के साथ तैयार हैं इसीलिए हर पोस्ट के लिए सभी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं एबीवीपी ने आज अपने पांच कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए हैं जिनमें से 4 कैंडिडेट्स को फाइनल किया जायेगा. एबीवीपी की तरफ से किस पोस्ट पर किसे चुनाव लड़ाया जाएगा ये तय करना भी अभी बाकी है. एबीवीपी की तरफ से ललित पाण्डे, जान्हवी, ओम प्रकाश, रवि रंजन चौधरी और विजय कुमार ने बुधवार को नामांकन भरा.

Advertisement
Advertisement