scorecardresearch
 

हनीमून मनाने के चक्कर में हवालात पहुंचे दूल्हे राजा

बारात एक हाई-प्रोफाइल होटल में आ चुकी थी, मंडप सज चुका था, फेरे होने वाले थे, लेकिन ठीक इससे पहले दूल्‍हे की शामत आ गई. दूल्हे राजा हनीमून पर जाने की जगह हवालात पहुंच गए.

Advertisement
X

बारात एक हाई-प्रोफाइल होटल में आ चुकी थी, मंडप सज चुका था, फेरे होने वाले थे, लेकिन ठीक इससे पहले दूल्‍हे की शामत आ गई. दूल्हे राजा हनीमून पर जाने की जगह हवालात पहुंच गए.

Advertisement

गाजियाबाद में शादी करने आए दूल्हे राजा पर आरोप है कि वो ज्योति नाम की इस लड़की को धोखा देकर दूसरी शादी रचा रहे थे. पेशे से बिजनेसमेन नितिन नाम का दूल्हा अब थाने की हवा खा रहा है. नितिन पर आरोप है कि इसने ज्योति नाम की लड़की के साथ पहले तीन साल तक लिव-इन-रिलेशन रखे और फिर बाद में उससे शादी भी कर ली. करीब दो साल पहले दोनों की शादी आर्य समाज मंदिर में हुई, लेकिन आज ज्योति को पता चला कि नितिन दूसरी बीबी लाने की तैयारी में हैं और यह पता चलने पर उसने हंगामा कर दिया.

पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर दूसरी शादी रचाने का मामला दर्ज कर लिया है. दूल्हे राजा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, शादी भी रुकवा दी गई है. खबर है कि जिस लड़की से नितिन की शादी हो रही थी वो भी अब नितिन से अपनी मानहानि का क्लेम वसूलेगी. वहीं, पुलिस अभी मामले की जांच की बात कर रही है. दूल्हे के परिवार का कोई सदस्य इस मामले पर कोई बात करने को तैयार नहीं है. दूल्हे राजा का बाजा बज चुका है और अब जांच से पता चलेगा कि उनकी बैंड बाजा बारात वाली हरकत कितनी महंगी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement