scorecardresearch
 

जीटीबी अस्पताल में डाक्टरों की हड़ताल, हड़ताल से मरीज परेशान

पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल के रेसीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का आरोप है कि बुधवार शाम एक मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट की. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है, लेकिन यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Advertisement
X
जीटीबी अस्पताल के रेसीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
जीटीबी अस्पताल के रेसीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल के रेसीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का आरोप है कि बुधवार शाम एक मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट की. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है, लेकिन यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

इधर मरीज बिना इलाज के अस्पताल के बाहर चक्कर काट रहे हैं तो दूसरी तरफ डॉक्टरों की अपनी मीटिंग चल रही है. डॉक्टरों का कहना है कि बुधवार शाम को कैजुअलटी वार्ड में एक मरीज की मौत होने पर वहां मौजूद डॉक्टरों से मारपीट की गई. चूंकि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है इसलिए डॉक्टरों में भी सुरक्षा को लेकर काफी गुस्सा है लेकिन अस्पताल प्रशासन से जुड़े अधिकारी हड़ताल को लेकर गोल-मोल जवाब ही दे रहे हैं.

Advertisement

प्रशासन के दावों के बावजूद अस्पताल में काम लगभग पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है, जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन हड़ताली डॉक्टरों ने भी दावा किया है कि वो इमरजेंसी सेवाओं को फिलहाल बहाल रखेंगे और गुरुवार को अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement