दिल्ली के जैतपुर एरिया में बुधवार को एक सरकारी स्कूल के सामने एक गेस्ट टीचर ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. गेस्ट टीचर ने प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप लगाते ये कदम उठाने की बात कही है.
हरियाणा के पलवल के रहने वाले 30 वर्षीय राहुल मलिक को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि राहुल मलिक साल 2012 से सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर के तौर पर कार्यरत हैं.
उनका आरोप है कि कोरोना काल में गेस्ट टीचर को एक दिन के अंतराल पर स्कूल आने के निर्देश हैं, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें रोजाना स्कूल बुला रहे हैं. उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर ये कदम उठाया. फिलहाल स्कूल की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि अक्टूबर में दिल्ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन ने 2,498 पेरेंट्स से ली गई राय को एक पत्र के तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेल भेजा था. इनमें से लगभग सभी अपने बच्चों को वर्तमान में स्कूलों में भेजने के लिए तैयार नहीं थे. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 2,500 बच्चों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया था कि कोविड -19 महामारी के कारण स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष में न खोला जाए.