दिल्ली से सटे साईबर सिटी गुड़गांव में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर पर आरोप है कि उसने अपनी भाभी के साथ बलात्कार किया है.
गुड़गांव के बजघेडा इलाके में घर में रहने वाले एक 23 वर्षीय महिला के साथ उसके पति के रिश्तेदार को बलात्कार करते हुए परिजनो ने रंगे हाथों पकड लिया. आरोपी रिश्तेदार पीडित महिला का रिश्ते में देवर लगता है और वो हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. जब महिला के परिजनों ने आरोपी को घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकडा तो आरोपी की जमकर धुनाई की.
गुड़गांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला का मेडिकल चेकअप कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि
होने के बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार औऱ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने पहले भी कई बार बलात्कार किया है और जान से मारने की धमकी देता रहा है, जिसकी वजह से महिला ने यह बात किसी से नहीं बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करा लिया है और उसका इलाज कराने के लिए सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गुड़गांव में एक ससुर द्वारा अपनी विधवा पुत्रवधु के साथ बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया था.