गुड़गांव के सेक्टर-39 में स्थित अनुपम गेस्ट हाउस से पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को काफी दिनों से इस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिल रहे थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर उज्बेकिस्तान मूल की तीन कॉल गर्ल्स, एक ग्राहक, गेस्ट हाउस के संचालक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत ने आठों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही पुलिस अब ये जानने में भी जुटी है की इस रैकेट के तार कहां तक फैले हुए हैं.