राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव के पटौदी चौक के पास से गायब हुई 5 महीने की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो बच्ची का अपहरण बलि चढा़ने के लिए किया गया था.
दरअसल शनिवार देर रात पटौदी चौक के पास बने मकान में रहने वाले शिव कुमार की पांच महीने की बेटी कशिश घर के बाहर खेल रहे बच्चों के साथ थी. उसी दौरान दिल्ली निवासी बबलू वहां पहुंचा और खेल रहे बच्चों को आइसक्रीम दिलवाने की बात कही. इस पर बच्चे उसके साथ हो लिए. उसी दौरान बबलू ने कशिश को भी उठा लिया और बच्चों को लेकर चल दिया. कुछ दूर जाने के बाद वह बच्चों को चकमा देकर वहां से भाग निकला. काफी समय तक भी जब कशिश वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पांच माह की बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना देने के साथ ही बच्ची की तलाश में जुट गई. इसी बीच गुड़गांव पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली के पांडव नगर निवासी बबलू पांच महीने की बच्ची के साथ अपने घर पर मौजूद है, जिसे पडोसियों ने पकड़ रखा है. इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अपहरणकर्ता ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी, जिसको लेकर वह एक तांत्रिक से मिला था. तांत्रिक ने उसे कहा कि बच्ची की बलि चढा़एगा तो उसकी शादी हो जाएगी. बलि चढा़ने की नीयत से उसने बच्ची का अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ता भी दिहाडी़ मजदूर है और दिल्ली से रोजाना गुड़गांव आता-जाता था. अब पुलिस, तांत्रिक की तलाश में जुटी है.
गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से 36 घंटों के अंदर इस वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद करके उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.