scorecardresearch
 

साइबर सिटी गुड़गांव में डेंगू का कहर जारी

साइबर सिटी गुड़गांव में डेंगू का कहर लगातार जारी है. पिछले तीन महीनों की अगर बात की जाए तो गुड़गांव में अब तक डेंगू ने 79 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

Advertisement
X
डेंगू का कहर
डेंगू का कहर

Advertisement

साइबर सिटी गुड़गांव में डेंगू का कहर लगातार जारी है. पिछले तीन महीनों की अगर बात की जाए तो गुड़गांव में अब तक डेंगू ने 79 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

गुड़गांव प्रशासन ने डेंगू और मलेरिया जैसी भयावह बीमारी पर काबू पाने के लिए जुलाई महीने में मलेरिया और अगस्त महीने को डेंगू माह मनाने की घोषणा की थी, जिस दौरान हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर इन बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई थी. साथ ही हेल्पलाइन नम्बर जारी कर लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने की भी बात कही गई थी लेकिन जल्‍द ही प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई है और अब तक 79 डेंगू के पॉजिटिव केस सामने आए है जिनका उपचार हो रहा है.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर लोगों को आगाह किया है कि वे अपने आस-पास पानी को जमा नहीं होने दे, साफ़
सफाई पर विशेष ध्यान दे. तेज बुखार होने पर नजदीकी अस्पताल में डेंगू की जांच कराए.

Advertisement

इस साल मिले डेंगू और मलेरिया के मामलों में ज्यादातर मामले हाई प्रोफाइल इलाकों के हैं और सभी मरीज गुड़गांव के निजी अस्पतालों से अपना इलाज करा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement