
दिल्ली के युवा कारोबारी अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार के लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. अमन बैंसला के समर्थन में गुर्जर समाज के हजारों लोगों ने डीएनडी टोल प्लाजा जाम कर दिया जिससे सड़क पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. फिलहाल डीएनडी पर ट्रैफिक सामान्य हो गया है.
युवा कारोबारी अमन बैंसला ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने आरोप लगाया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. अमन के परिजनों का आरोप है कि हरियाणा की एक सिंगर और अमन की महिला मित्र उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रही थी.
इस मामले में जिन 3 लोगों पर आरोप लगाया गया है उनके नाम नेहा जिंदल, सुमित गोस्वामी और विनीत खत्री हैं. सुमित गोस्वामी एक हरियाणवी सिंगर है. परिवार का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने सही से मामले में एक्शन नहीं लिया. प्रदर्शनकारी नेहा जिंदल को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
परिजनों के मुताबिक इसी महिला मित्र के प्रताड़ित और ब्लैकमेल किए जाने की वजह से अमन ने अपनी जान दे दी. फिलहाल युवा कारोबारी के परिवार के साथ हजारों लोग DND पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगा दिया जिसके बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. प्रशासन को ट्रैफिक सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
परिजनों की मांग है कि अमन बैंसला मामले में सही कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय का भरोसा मिले, तभी वो सड़क से हटेंगे. दिल्ली के 22 साल के बिजनेसमैन अमन बैंसला ने 29 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी.
खुदकुशी करने से पहले अमन ने अपनी पूर्व बिजनेस पार्टनर और हरियाणा के एक सिंगर पर धोखा देने का आरोप लगाया था. अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से कैंपेन चल रहा है. #JusticeForAmanBainsla नाम से हैशटैग चलाए जा रहे हैं. कई नेताओं, दिल्ली पुलिस और अन्य लोगों को टैग कर इंसाफ की मांग की जा रही है.