scorecardresearch
 

'पूरी मशीनरी खिलाफ हो गई इसलिए गुरमेहर को पीछे हटना पड़ा'

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने शांति अभियान से नाम इसलिए वापस लिया क्योंकि इस सारे विवाद से बहुत व्यथित हैं. ये कहना है राम सुब्रामणियन का.

Advertisement
X
गुरमेहर कौर
गुरमेहर कौर

Advertisement

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने शांति अभियान से नाम इसलिए वापस लिया क्योंकि इस सारे विवाद से बहुत व्यथित हैं. ये कहना है राम सुब्रामणियन का. राम एक साल से भी ज्यादा समय से गुरमेहर को जानते हैं. राम के ही स्टूडियो में गुरमेहर का वीडियो शूट किया गया था.

राम ने इंडिया टुडे को बताया कि शुरुआत इस तरह हुई कि एक लड़की ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर डालकर अपने दोस्तों को बताना चाहा कि वो कैम्पस में राजनीतिक गुंडागर्दी को बंद कराना चाहती है. राम के मुताबिक गुरमेहर शांति की मुहिमों में हिस्सा लेती थी इसलिए उसे पहले भी ट्रॉल किया जाता था. लेकिन जब कुछ रसूखदार लोगों ने उसे ट्रॉल करना शुरू किया तो असल में दिक्कत शुरू हुई.

राम के मुताबिक गुरमेहर का कहना था कि वो आखिर क्यों एफआईआर दर्ज कराए. गुरमेहर के पिता की शहादत पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं, ये हास्यास्पद है. वीरेंद्र सहवाग, रणदीप हुड्डा और किरन रिजिजू ने जो कहा उससे यही संदेश गया कि गुरमेहर ने गलत कहा. यही कहने की कोशिश की गई कि कॉलेज की किसी लड़की की अपनी खुद की कोई राय नहीं हो सकती और ना ही वो जिस बात में विश्वास रखती है उसके लिए लड़ सकती है.

Advertisement

इसलिए गुरमेहर ने लिया फैसला
राम का कहना है कि गुरमेहर ने पीछे हटने का फैसला ट्रॉल्स की वजह से नहीं किया बल्कि पूरी मशीनरी उसके पीछे पड़ गई इसलिए लिया. राम के मुताबिक दिल्ली ने एक बड़े अवसर को खो दिया क्योंकि उसे मार्च में हिस्सा लेना था लेकिन अब वो नहीं ले रही.

गुरमेहर बहुत खुश रहने वाली इंसान
राम ने बताया कि आमतौर पर गुरमेहर बहुत खुश रहने वाली इंसान है लेकिन मंगलवार सुबह उससे बात की तो उसने बताया कि वो दुखी और भयभीत है.

20 लाख से ज्यादा लोगों ने सराहा था गुरमेहर का अभियान
राम के मुताबिक गुरमेहर ने 'पीपुल फॉर पीस' अभियान के साथ शुरूआत की थी. इस अभियान में भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के लोगों ने अपनी तस्वीरें अपलोड कर कहा था कि वो एक दूसरे से नफरत नहीं करते. 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इनमें गुरमेहर भी एक थी. राम ने बताया कि शांति अभियान की वजह से ही उनकी गुरमेहर से पहचान हुई.

"गुरमेहर की अच्छी परवरिश"
राम ने बताया कि गुरमेहर ने 'प्रोफाइल फॉर पीस' नाम की एक फिल्म भी उनके साथ मिलकर शूट की. राम का कहना है कि ये गुरमेहर की अच्छी परवरिश का नतीजा है कि वो शांति अभियान में शामिल हुई. राम ने बताया कि वो खुद भी एक्टिविस्ट के नाते काम करते हैं पैसे के लिए नहीं.

Advertisement

"गुरमेहर सामाजिक जागरूकता के लिए काम करती है"
राम ने गुरमेहर को सामाजिक तौर पर सक्रिय बताया. राम ने कहा कि गुरमेहर सामाजिक जागरूकता के लिए काम करती है. कोई भी राजनीतिक दल जो गुरमेहर के विचारों से इत्तेफाक रखता है, वो उसका समर्थन करती है.

Advertisement
Advertisement