scorecardresearch
 

जानें, सालभर पहले गुरमेहर कौर ने क्या की थी अपील

सालभर पहले गुरमेहर कौर ने भारत-पाकिस्तान से एक अपील की थी.

Advertisement
X
गुरमेहर कौर
गुरमेहर कौर

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने दो दिन पहले छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट डाला था. करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी और लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर का पोस्ट वायरल हो गया है.

बकौल गुरमेहर पोस्ट वायरल होने के बाद उन्हें रेप की धमकी और नफरत भरे संदेश मिल रहे हैं.

यहां यह बताते चलें कि गुरमेहर कौर ने 2 मई 2016 को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में अमन के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था. प्लेकॉर्ड्स वीडियो में गुरमेहर ने दोनों देशों के बीच शांति की अपील की थी.

1999 में कारगिल वॉर के दौरान जब मनदीप शहीद हुए थे, तो गुरमेहर महज 2 साल की थीं.

मां ने क्या समझाया था?
गुरमेहर कौर के ने बताया था कि जब उनके पिता देश के लिए शहीद हुए थे तो वो महज दो साल की थीं. उस घटना के बारे में उनकी मां ने उन्हें समझाया कि डैड को पाकिस्तान ने नहीं वॉर ने मारा है.

Advertisement

सालभर पहले क्या थी गुरमेहर की अपील?
अपने अपील में गुरमेहर सरकार से कहा था, 'दोनों देशों की सरकारें एक-दूसरे पर आरोप मढ़ना बंद कर प्रॉब्लम हल करें. 'हम नहीं चाहते कि थर्ड वर्ल्ड लीडरशिप के साथ फर्स्ट वर्ल्ड कंट्री बनें. स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म अब बहुत हुआ। स्टेट स्पॉन्सर्ड जासूसी बहुत हुई. स्टेट स्पॉन्सर्ड नफरत बहुत हुई. अब सब बहुत हो चुका.'

Advertisement
Advertisement