गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया में मिली रेप की धमकी और ABVP के खिलाफ कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मंगलवार को शिकायत की.
आप नेता आतिषी, विधायक अल्का लाम्बा और सरिता सिंह दोपहर 12 बजे शिकायत करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे. हालांकि वक्त मिलने का दावा करने के बावजूद पुलिस कमिश्नर से 'आप' महिला नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई.
आजतक से हुई बातचीत में आतिषी ने कहा कि गुरमेहर कौर बहुत डर गईं, उन्हें दिल्ली छोड़कर जाना पड़ा. रामजस मामले में ABVP समर्थकों और सोशल मीडिया पर रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि गुरमेहर कौर ट्वीट करके पहले ही कह चुकी हैं कि वो डरी हुई नहीं हैं.
आतिषी ने पूरे मामले में 'आप ' के राजनीति करने के सवाल पर कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति जरुरी है.