सीबीआई के खौफ से गुरुग्राम के एक बिल्डर ने गुरुवार को अपने किराए के फ्लैट की पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसका पैर टूट गया. बिल्डर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के एक मामले में वांटेड है और सेक्टर 72 में एक सोसाइटी में रहता है.
पुलिस ने कहा कि सीबीआई की एक टीम जब वारंट लेकर उनके घर की तलाशी के लिए गई, तभी आरोपी संजीव कुमार बालकनी से कूद गया. पुलिस ने कहा कि दिल्ली से यहां आए कुमार सेक्टर 72 में टाटा प्राइमंती सोसाइटी के एक फ्लैट में रहते हैं. वह फिलहाल मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इंस्पेक्टर रणबीर सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की टीम आवासीय सोसाइटी में सुरक्षागार्डों से बात कर रही थी, तभी कुमार को उसकी उपस्थिति का आभास हुआ और वह बालकनी से कूद गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके गिरने के बाद सीबीआई की टीम ने उसे हिरासत में लिया और सिविल अस्पताल ले गई, जहां से उसे मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम ने छापेमारी और घटना के बारे में बादशाहपुर पुलिस स्टेशन को भी सूचित किया है.