दिल्ली पुलिस ने बदरपुर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो किराए के मकान में चलाया जा रहा था. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इस फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी 4 फरवरी को दर्ज हुई एक शिकायत के बाद हुई. एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक्सिस बैंक का अधिकारी बनकर किसी ने कर्ज दिलाने का झांसा दिया और फाइल चार्ज के नाम पर 18,000 ठग लिए.
शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को बदरपुर में छापा मारकर इस फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. वहां से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन और वाईफाई डोंगल भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगते थे. जब कोई व्यक्ति लोन के लिए संपर्क करता, तो आरोपी फाइल चार्ज और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उनसे पैसे जमा करवा लेते.
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और ग्राहकों को आकर्षक लोन ऑफर देकर विश्वास जीतते थे. फिर फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के नाम पर उनसे पैसे ठगते थे. एक बार पैसा मिलने के बाद फोन नंबर बंद कर देते थे.
पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह मई 2024 से बदरपुर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और अब तक कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. आरोपियों को इस ठगी के बदले वेतन और ठगे गए पैसों से कमीशन भी मिलता था.
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. यह भी जांच हो रही है कि कितने लोगों को ठगा गया और कुल कितनी रकम हड़पी गई. लोगों को किसी भी संदिग्ध कॉल पर भरोसा करने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से पुष्टि करने की सलाह दी गई है.