scorecardresearch
 

ज्ञानवापी मस्जिद का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल हो सकती है सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम आज तीसरे दिन खत्म हो गया. अब शीर्ष अदालत मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
  • हिंदू पक्ष ने किया था दावा- सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला

ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मंगलवार को शीर्ष अदालत में इस मामले पर सुनवाई की जाएगी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. इस केस की सुनवाई मंगलवार दोपहर को हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि मस्जिद कमेटी ने कोर्ट कमिश्नर के सर्वे और नियुक्ति को चुनौती देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस पर ही कल कोर्ट सुनवाई करेगा.

बता दें कि सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. तीसरे दिन हिंदू पक्ष के वकील ने सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया है तो वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला है. दरअसल, हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद तालाब रूपी कुएं में शिवलिंग मिला है. इसके बाद वहां 'हर हर महादेव' के नारे भी लगे थे.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा था कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है. विष्णु जैन ने आगे कहा कि अब वे शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं. वहीं हिंदू पक्ष की तरफ से सोहनलाल ने कहा कि मस्जिद में बाबा मिल गए. वही बाबा जिनकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे. सोहनलाल ने मीडिया के सामने आगे कहा कि जैसे ही मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला वहां हर हर महादेव के नारे लगने लगे. लोग खुशी से नाचने लगे. सोहनलाल ने यह भी कहा कि अब पश्चिमी दीवार के पास जो मलबा है, उसकी जांच की मांग उठाई जाएगी.

Advertisement

कुएं वाली बात पर सवाल पूछे जाने पर हिंदू पक्ष की तरफ से मोहन यादव ने कहा कि ज्ञानवापी में वजूखाने या तालाब में 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है, जो अंदर काफी गहरा हो सकता है. कहा गया कि इस शिवलिंग का मुंह नंदी की तरफ है और वजूखाने का पूरा पानी निकालकर इसे देखा गया था.

Advertisement
Advertisement