scorecardresearch
 

दिल्ली के आधे स्कूली छात्र करते हैं तंबाकू का सेवन

यदि आपका बच्चा तनाव में है तो उस पर ज्यादा ध्यान दें. क्योंकि तनाव के चलते वह तंबाकू के सेवन का आदी हो सकता है. दिल्ली में पढ़ने वाले बच्चों में से लगभग आधे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. यह बात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक स्टडी में सामने आई है.

Advertisement
X
तंबाकू का सेवन खतरनाक है
तंबाकू का सेवन खतरनाक है

यदि आपका बच्चा तनाव में है तो उस पर ज्यादा ध्यान दें. क्योंकि तनाव के चलते वह तंबाकू के सेवन का आदी हो सकता है. दिल्ली में पढ़ने वाले बच्चों में से लगभग आधे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. यह बात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक स्टडी में सामने आई है.

Advertisement

इस स्टडी में कहा गया कि स्कूली बच्चे हर दिन तंबाकू का ज्यादा सेवन कर रहे हैं. तंबाकू के सेवन का मुख्य कारण जो सामने आया है वह है तनाव.

चौंकाने वाला है ये सच
सीनियर रिसर्च फेलो डॉ. प्रीति सोनी ने बताया, 'हमने पाया कि 37.7 प्रतिशत बच्चे तनाव के चलते तंबाकू का सेवन करते हैं. इसके अलावा 21.7 प्रतिशत बच्चे इसलिए तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं कि वे खुद को बढ़ते हुए या बड़ा साबित कर पाएं. 15.6 प्रतिशत बच्चे अपने दोस्तों और सहयोगियों के प्रेशर की वजह से तंबाकू के आदी हुए हैं तो 11.5 प्रतिशत बच्चे जिज्ञासावश (curiosity) इसके शिकार हैं. 9.5 प्रतिशत बच्चे इसलिए तंबाकू का सेवन करते हैं ताकि वे खुद में आत्मविश्वास जगा सकें.'

आईसीएमआर ने इस स्टडी के लिए दिल्ली के इसमें 14 से 18 साल तक के छात्रों के कुल 600 सैंपल लिए. इनमें से 49 प्रतिशत बच्चों को रेगुलर तंबाकू का सेवन करते पाया गया. 32 फीसदी बच्चों ने एक बार या एक से अधिक बार तंबाकू का सेवन किया है. हालांकि वे इसके रेगुलर सेवनकर्ता नहीं हैं.

Advertisement

पेरेंट्स भी हैं जिम्मेदार
'एल्कोहलिज्म एंड ड्रग डिपेंडेंस' नाम के एक जरनल में प्रकाशित हुई यह स्टडी इस ओर भी इशारा करती है कि कई बच्चे अपने पेरेंट्स को तंबाकू का सेवन करते देख इस लत का शिकार हुए हैं. एक चौथाई बच्चों ने तंबाकू का सेवन इसलिए भी किया, क्योंकि उन्होंने बड़ों को बीड़ी या सिगरेट पीते देखा. हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि तंबाकू का सेवन करने वालों में से 75 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनके पेंरेट्स तंबाकू का किसी रूप में भी सेवन नहीं करते.

हर साल 10 लाख भारतीयों की जान लेता है तंबाकू
तंबाकू को बेशक किसी भी वजह के चलते अपनाया जाए, ये जानलेवा होता है. तंबाकू से होने वाली बीमारियां हर साल 10 लाख से ज्यादा भारतीयों की जिंदगी छीन लेती हैं. ये आंकड़ा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है. गले, सिर या गर्दन का कैंसर ज्यादातर तंबाकू के चलते होता है.

Advertisement
Advertisement