scorecardresearch
 

Halla Bol: दिल्ली CM के पद से अरविंद केजरीवाल क्यों दे रहे इस्तीफा? BJP के सुधांशु त्रिवेदी ने बताई ये तीन वजहें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर संभावना है कि वह कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और सीएम के पद पर आम आदमी पार्टी के किसी और नेता को काम करने का मौका मिलेगा. इस संबंध में एक सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तीन संभावनाएं बताई हैं.

Advertisement
X
केजरीवाल के संभावित इस्तीफे पर सुधांशु त्रिवेदी का थ्री-पॉइंट असेसमेंट
केजरीवाल के संभावित इस्तीफे पर सुधांशु त्रिवेदी का थ्री-पॉइंट असेसमेंट

दिल्ली की राजनीति इस समय उबल रही है. यहां सत्ता हस्तांतरण हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे. उपराज्यपाल से वह कल शाम को मिलेंगे और फिर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे आतिशी का नाम चल रहा है, लेकिन लिस्ट में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का भी नाम सामने आ रहा है. हल्ला बोल में इस सिसिले में कई पहलुओं पर चर्चा हुई.

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफा देने का फैसला कोर्ट की शर्तों पर भी निर्भर करता है, जिसमें उनके ऑफिस जाने और फाइलों पर दस्तखत करने पर रोक लगाई गई है. सीएम केजरीवाल पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी लगातार उनका इस्तीफा मांग रही थी, लेकिन अब जब वह इस्तीफा देने जा रहे हैं तो बीजेपी इसमें साजिश देख रही है.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली की मुसीबत खत्म करके जा रहे गणपति...', सीएम केजरीवाल के इस्तीफे पर कपिल मिश्रा ने कसा तंज

अरविंद केजरीवाल क्यों दे रहे इस्तीफा?

पहली संभावना: एक सवाल के जवाब में कि अब बीजेपी को क्या परेशानी है? पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तीन संभावनाएं बताईं और कहा, "समस्या हमारे अंदर नहीं बल्कि समस्या केजरीवाल को समझ आ गई है. वह पहले ऐसे सीएम हैं जिनपर बोलने, लिखने और कार्यालय जाने पर रोक लगा है." उन्होंने पहली संभावना के तौर पर कहा, "उन्हें (केजरीवाल को) लगा कि इस पर राष्ट्रपति शासन लग सकता है और वह इसी लिए इस्तीफा दे रहे हैं."

Advertisement

दूसरी संभावना: सुधांशु त्रिवेदी ने दूसरी संभावना के तौर पर कहा, "अरविंद केजरीवाल को लग गया है कि अगर उनकी जगह कोई और सीएम बनता है तो उन्हें कब निपटा दिया जाएगा, और यही वजह है कि वह इंश्योर करना चाहते हैं और अपना इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि वह सीएम कार्यवाहक ही रहें, ताकि उनके हाथ में वास्तविक पावर न रहे."

तीसरी संभावना: सुधांशु त्रिवेदी ने तीसरी संभावना के बारे में बताया कि अब ठंड आ रही है, और उन्हें दस साल हो गए हैं लेकिन अव्यवस्था, पराली की समस्या और प्रदूषण पर उनके पास तर्कसंगत जवाब देने के लिए कुछ नहीं है और वह चाह रहे हैं कि पहले इन परिस्थितियों से निपट लें." उन्होंने कहा, "आज की डेट में नैतिकता का तकाजा नहीं है, बल्किन उनकी आवश्यकता की मजबूरी है, और ये कि वह इस समय अपना नाइट वॉचमैन ढूंढ रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में होता था."

Live TV

Advertisement
Advertisement