दिल्ली के गांधीनगर रेप कांड के आरोपी मनोज की पत्नी ने भी उसके लिए फांसी की मांग की है. उसने साफ कहा है कि अगर उसका पति गुनहगार है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
मुजफ्फरपुर में रह रही मनोज की पत्नी ने कहा है कि अगर उसका पति मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का गुनहगार है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उसकी पत्नी के गांव के लोगों के मुताबिक मनोज ने शादी से पहले अपनी पत्नी के साथ भी बलात्कार किया था. गांव वालों के दबाव में उसकी शादी करा दी गई थी. हालांकि उसकी पत्नी ने इससे इनकार किया है.
पांच साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोपी मनोज को 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने रविवार शाम उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस मनोज को रिमांड पर लेना चाहती थी, लेकिन ट्रांजिट रिमांड पर होने की वजह से पुलिस को उसकी रिमांड नहीं मिल पाई. अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट जाएगी.