scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri violence Live: अब तक 21 गिरफ्तार, 3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद, कोर्ट में पेश किए गए 14 आरोपी

अरविंद ओझा | 17 अप्रैल 2022, 10:46 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. मामले में अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो भी मिले हैं. वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

हिंसा के बाद तैनात सुरक्षाबल. हिंसा के बाद तैनात सुरक्षाबल.

दिल्ली जहांगीरपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा, यहीं से हुई बवाल की शुरुआत हुई. FIR में शोभा यात्रा पर पथराव और फायरिंग का भी जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो मिले हैं. वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

10:30 PM (2 वर्ष पहले)

अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट ने बताया कि एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले वह जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल पाया गया था. हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

विकासपुरी इलाके में निकली शोभायात्रा

Posted by :- Anshu

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद रविवार को विकासपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई. विकासपुरी में निकली इस शोभायात्रा में शामिल लोग खुलेआम तलवार, चाकू और अन्य नुकीले हथियार हवा में लहराते हुए नजर आए.

रिपोर्टः कुमार कुणाल

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

पुलिस ने शांति समितियों के साथ की बैठक

Posted by :- Anshu

इलाके में तनाव को शांत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उनसे किसी भी तरह की अफवाह को रोकने और अपने क्षेत्रों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने को कहा.

8:51 PM (2 वर्ष पहले)

Jahangirpuri Violence: कैमरा में कैद हुआ फायरिंग करता हुआ शख्स, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Posted by :- Anshu

 

Advertisement
8:20 PM (2 वर्ष पहले)

हंसराज हंस ने बताया अंतरराष्ट्रीय साजिश!

Posted by :- Anshu

बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बयान भी सामने आया है उन्होंने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

6:54 PM (2 वर्ष पहले)

1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए अंसार और असलम

Posted by :- Anshu

हिंसा के 14 आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया. रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा, 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद इन लोगों ने पूरी तैयारी की और हिंसा को अंजाम दिया. पुलिस का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 
 

रिपोर्टः अरविंद ओझा

6:06 PM (2 वर्ष पहले)

रोहिणी कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

Posted by :- Anshu

हिंसा में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों को पुलिस द्वारा रोहिणी कोर्ट लाया गया है. थोड़ी देर में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

6:02 PM (2 वर्ष पहले)

क्राइम ब्रांच करेगी हिंसा की जांच

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. स्पेशल कमिशनर क्राइम रविंद्र यादव ने खुद जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की पुष्टि की है. जांच के लिए स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव पहुच गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस नॉर्थ वेस्ट की डीसीपी उषा रंगरानी से बातचीत की.
 

5:49 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली दंगे में घायल हुए ASI ने बताया कैसे शुरू हुआ शोभायात्रा पर पथराव

Posted by :- Anshu

 

Advertisement
5:43 PM (2 वर्ष पहले)

पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है

Posted by :- Anshu

दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम शोभायात्रा जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा तैनात किया.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद हंस राज हंस जहांगीरपुरी थाने पहुंचे

Posted by :- Anshu

राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन पूरे एक्शन में आ गई है. जहांगीरपुरी में चारों तरफ पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो. इसी बीच बीजेपी सांसद हंस राज हंस जहांगीरपुरी थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटनाक्रम पर अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी ली.

रिपोर्टः तेजश्री

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

मस्जिद की छत से फेंके गए पत्थर

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और सच सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बवाल के दौरान उपद्रवियों ने राशन भरा एक ट्रक लूट लिया. वहीं पथराव की शुरुआत मस्जिद की छत से पत्थर फेंकने के साथ हुई थी.

4:51 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने लिखा डीसीपी को पत्र

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी दंगे में बच्चों द्वारा पत्थरबाजी करने पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने खुद संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कहा है कि जहांगीरपुरी के कई वीडियोज में बच्चे पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना बड़ा अपराध है. जिन्होंने बच्चों का इस्तेमाल किया  इनके खिलाफ क्या कार्यवाही हुई उसका ब्यौरा हमें 7 दिन में दें.
 

4:45 PM (2 वर्ष पहले)

फायरिंग वाली जगह से खोखा हुआ बरामद

Posted by :- Anshu

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फायरिंग वाली जगह से खोखा बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
4:36 PM (2 वर्ष पहले)

हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला असलम गिरफ्तार

Posted by :- Anshu

 

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. असलम कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि वह अपने साथियों और फायरिंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में खुलासा कर सकता है. हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं.

4:35 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है

Posted by :- Anshu

 

  दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जसोला और जामिया नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रख रही है.

 

4:30 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी थाने के बाहर हिंदू संगठन के लोगों ने की नारेबाजी

Posted by :- Anshu


दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान पैट्रोलिंग कर रहे हैं. इसी बीच हिंदू संगठन के कुछ लोग जहांगीरपुरी स्थित पुलिस थाने में पहुंचे हैं. हिंदू संगठन के लोग जहांगीरपुरी थाने के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे हैं, ये सब दिल्ली दंगों और शाहीनबाग में शामिल थे: कपिल मिश्रा

Posted by :- om Pratap

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जितने भी दंगाई पकड़े गए हैं, ये सभी दिल्ली दंगों और शाहीनबाग में शामिल थे. मुख्य आरोपी अंसार यहां से औरतों को लेकर सड़कें बंद करवाने के लिए सीलमपुर, जफराबाद, शाहीनबाग़ जाता था. इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद से रहे हैं.

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है: दिल्ली पुलिस

Posted by :- om Pratap

दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. लोगों को आश्वस्त करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में वर्चस्व, पैदल गश्त और गहरी तैनाती सुनिश्चित की गई है. इस बीच जॉइंट पुलिस कमिश्नर भी जहांगीरपुरी के कुशल चौक पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. 

Advertisement
12:38 PM (2 वर्ष पहले)

भगवा आतंकवादी शोभायात्रा में बंदूकें तलवारे लेकर दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं: अकबरुद्दीन

Posted by :- om Pratap

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई आकबरुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि भगवा आतंकवादी शोभायात्रा में खुलेआम बंदूकें, तलवारें लेकर दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं. मस्जिद के सामने हथियारों के साथ नाचा गया, JSR (जय श्रीराम) के नारे के साथ मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की गई. आखिर में उन्होंने पूछा कि दिल्ली पुलिस आपने अबतक कितने दंगाईयों को गिरफ्तार किया?

12:32 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 14 आरोपी गिरफ्तार

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पुलिस ने अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जाहिद, अंसार, शहजाद, मुख्तियार, मोहम्मद अली, आमिर, अक्शर, नूर आलम, मोहम्मद असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहमद अली, अहित शामिल है.

12:07 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले हंसराज हंस, कहा- भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश

Posted by :- om Pratap

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि ये भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने ये दावा किया कि यह एक सुनियोजित साजिश है. इसके लिए किसी धर्म को दोष नहीं दे सकते. भाजपा सांसद ने कहा कि वे होम मिनिस्टर और दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं. 

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: शांति बनाए रखने के लिए अमन समिति की बैठक

Posted by :- om Pratap

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में अमन-चैन कायम रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर थाना जहांगीरपुरी, थानाध्यक्ष महेंद्र पार्क व पीएस आदर्श नगर की अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करें. उनसे किसी भी अफवाह/गलत सूचना का मुकाबला करने, किसी भी शरारती/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने, पुलिस के संपर्क में रहने और उनके संज्ञान में आने वाली किसी भी संदिग्ध चीज की तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया. इसके अलावा उन्हें पेशेवर और निष्पक्ष जांच और पुलिस की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपरी हिंसा मामले का आरोपी अंसार है मुस्लिम नेता, पुलिस कर रही है पूछताछ

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक आरोपी की पहचान अंसार के रूप में हुई है. अंसार जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. FIR में भी अंसार का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि अंसार C ब्लॉक का मुस्लिम नेता है. फिलहाल, अंसार से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Advertisement
11:17 AM (2 वर्ष पहले)

शोभायात्रा में फायरिंग के आरोपी के खिलाफ 2020 में भी दर्ज है केस

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में शोभायात्रा पर फायरिंग के आरोपी की पहचान 21 साल के असलम उर्फ खोडू उर्फ असलम अली के तौर पर हुई है. असलम के खिलाफ 2020 में भी केस दर्ज है. असलम सीडी पार्क के पास का रहने वाला है. उसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई एक पिस्टल बरामद हुई है. उसके खिलाफ जहांगीरपुरी थाना में 2020 के एक मामले में आईपीसी की धारा 324/188/506/34 के तहत केस दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह आदतन अपराधी है. आगे की जांच जारी है.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियां तैनात

Posted by :- om Pratap

गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि जहांगीर पूरी हिंसा मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. आस-पास के इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था में CRPF दिल्ली पुलिस का सहयोग करेगी. 2 RAF की कंपनी शनिवार को ही लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए तैनात की गई थी.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा में घायल ASI ने कहा- मुझे पत्थर और ईंटों से मारा

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में घायल ASI अरुण कुमार ने बातचीत में बताया कि पत्थर और ईंटों से उनके ऊपर हमला किया गया जिससे उनके पैर और कंधे में चोट आई है. उन्होंने बताया कि वे शुरुआत से ही शोभायात्रा में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि हम उस गाड़ी के पीछे ही थे जिसमें हनुमान जी की यात्रा निकाली जा रही थी. आगे से अचानक पीछे की तरफ भीड़ आई. इसके बाद दोनों तरफ से बहस होने लगी. हमने बहुत शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. सबके हाथ में बोतलें, तलवार और चाकू थे.

उन्होंने बताया कि करीब एक से डेढ़ हजार लोग एक साथ  निकलकर सामने आ गए थे. कुशल चौक पर शोभायात्रा के पहुंचते ही विवाद शुरू हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद लोग अपनी अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग रहे थे. मैं सबको वहां से हटाने को कोशिश कर रहा था. अरुण कुमार ने बताया कि उपद्रवी गाड़ियों को जलाने की कोशिश कर रहे थे. हम उन्हे मना कर रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. जो देखा उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल थे.

10:49 AM (2 वर्ष पहले)

शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल भी जब्त

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला भी शामिल है. आरोपी के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: आठ पुलिस कर्मियों और एक युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आठ पुलिस कर्मी और एक आम नागरिक घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए BJRM अस्पताल में लाया गया है. 

घायलों में ये शामिल...

एसआई मेदा लाली
हेड कांस्टेबल दिनेश
कांस्टेबल सुमन साहूकार
एएसआई अरुण कुमार
एएसआई बृज भूषण
कांस्टेबल दीपक
हेड कांस्टेबल प्रीतम
इंस्पेक्टर राजीव रंजन
नागरिक उमा शंकर

Advertisement
9:37 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस को 100 से ज्यादा वीडियो फुटेज मिले

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो भी मिले हैं. वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जांच इस दिशा से की जा रही है कि क्या ये हिंसा साजिश जे तहत की गई या फिर झगड़े के बाद अचानक से हुई. कौन-कौन लोग भीड़ को उकसने में शामिल थे.

9:17 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार

Posted by :- om Pratap

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेआरएम अस्पताल में कुल 9 घायलों (8 पुलिस कर्मी और 1 नागरिक) का इलाज किया गया. गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है, उसकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है. 

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी हिंसा: दो वीडियो आए सामने, पुलिस के सामने तलवार लहराते दिखे उपद्रवी

Posted by :- om Pratap

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में उपद्रवी दिल्ली पुलिस के सामने तलवार लहराते दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में बड़ी संख्या में भीड़ घरों और दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, पथराव कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्रनर ने कहा मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस मामले की जांच करेगी. फिलहाल, 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

6:55 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी हिंसा की तस्वीरें आई सामने, भीड़ को रोकने में नाकाम दिखी पुलिस

Posted by :- om Pratap

 जहांगीरपुरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें उस वक्त बताई जा रही है जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी. तस्वीरों में दिख रहा है कि जुलूस की एक गाड़ी जिस पर तिरंगा लगा हुआ था, वह भीड़ के बीच में खड़ी थी और हजारों की तादात में पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी करते आगे बढ़ते दिखे. 

पत्थरबाजों की भीड़ को 2 पुलिस कर्मी रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे नाकाम रहे. धीरे-धीरे पत्थरबाज पत्थर फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं. इस बीच दूसरी ओर से भी पत्थरबाजी होती रही. फिलहाल, पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए देर रात 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

5:09 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

 

Advertisement
4:41 AM (2 वर्ष पहले)

उपद्रवियों ने की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी

Posted by :- Bikesh Tiwari

 

2:10 AM (2 वर्ष पहले)

रमेश बिधुड़ी की अपील- शांति बनाए रखें लोग

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधुड़ी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. बीजेपी के विधायक बिधुड़ी ने ये मांग भी की है कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

2:08 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी उपद्रव में FIR दर्ज

Posted by :- Bikesh Tiwari

जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

12:27 AM (2 वर्ष पहले)

CCTV फुटेज खंगाल रहीं स्पेशल सेल की टीमें

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की कई टीमें जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच गई हैं. स्पेशल सेल की टीमें सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अपराधियों की लिस्ट खंगाल रही हैं.

12:10 AM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी की घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव के मामले में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. घायलों में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.

Advertisement
11:46 PM (2 वर्ष पहले)

'भीड़ में से चली गोली', घायल SI ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

जहांगीरपुरी की घटना में घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने आजतक से बात करते हुए बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई जो उन्हें लगी. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. दोनों तरफ से पथराव हो रहा था.

(इनपुट- अरविंद ओझा)

11:37 PM (2 वर्ष पहले)

गौतम गंभीर ने की शांति बनाए रखने की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने जहांगीरपुरी की घटना को दुखद बताते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

10:55 PM (2 वर्ष पहले)

उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करे केंद्र सरकार- मनोज झा

Posted by :- Bikesh Tiwari

RJD के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने जहांगीरपुरी की घटना को सामाजिक ताने-बाने को चोटिल करने की कोशिश बताते हुए केंद्र सरकार से उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार भी नफा-नुकसान का आकलन किए बिना सभी विधायकों को शांति बहाली के लिए फौरन उतार दे.

10:50 PM (2 वर्ष पहले)

आदेश गुप्ता ने की घटना की निंदा

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जहांगीरपुरी की घटना को साजिश बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

अमानतुल्लाह की अपील- उकसावे में न आएं

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी ट्वीट कर दिल्ली की जनता से शांति और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने जहांगीरपुरी की घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि कुछ नफरती लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. किसी के उकसावे में न आएं. नफरत का जवाब हमें मुहब्बत से देना है. हम सब एक हैं और एकता ही हमारी ताकत है.

Advertisement
10:37 PM (2 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर जहांगीरपुरी की घटना को निंदनीय बताया है. दिल्ली के सीएम ने ये मांग की है कि जो दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

10:31 PM (2 वर्ष पहले)

JNU के बाहर सुरक्षा बढ़ी

Posted by :- Bikesh Tiwari

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी के साथ ही अन्य सभी संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है. जेएनयू के बाहर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहांगीरपुरी में हालात पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

स्पेशल सेल ने शुरू की जांच

Posted by :- Bikesh Tiwari

जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल साजिश की जांच में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं.

10:12 PM (2 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी की अपील- सद्भावना बनाए रखें

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

9:47 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी के साथ संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है. पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा है कि उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इलाके में सघन पैट्रोलिंग करें और हालात पर लगातार नजर रखें. पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अफवाह और फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है.

Advertisement
9:43 PM (2 वर्ष पहले)

LG ने की निंदा, कहा- हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के उपराज्यपाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की निंदा की है. एलजी ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बात की है.

9:23 PM (2 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने की कमिश्नर से बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

9:21 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने लोगों से की ये अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने लोगों से ये अपील की है कि वे घरों से बाहर ना निकलें. लाइट जलाए रखें. उन्होंने ट्वीट कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

9:19 PM (2 वर्ष पहले)

उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा- कमिश्नर

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में संलिप्त उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

9:17 PM (2 वर्ष पहले)

उपद्रव के बाद अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली की पुलिस जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर हैय. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
9:16 PM (2 वर्ष पहले)

उपद्रव में दो पुलिसकर्मी घायल

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही दो से तीन राउंड फायरिंग भी की.

9:16 PM (2 वर्ष पहले)

पूरा इलाका छावनी में तब्दील

Posted by :- Bikesh Tiwari

जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement