दिल्ली जहांगीरपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा, यहीं से हुई बवाल की शुरुआत हुई. FIR में शोभा यात्रा पर पथराव और फायरिंग का भी जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो मिले हैं. वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट ने बताया कि एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले वह जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल पाया गया था. हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद रविवार को विकासपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई. विकासपुरी में निकली इस शोभायात्रा में शामिल लोग खुलेआम तलवार, चाकू और अन्य नुकीले हथियार हवा में लहराते हुए नजर आए.
रिपोर्टः कुमार कुणाल
इलाके में तनाव को शांत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उनसे किसी भी तरह की अफवाह को रोकने और अपने क्षेत्रों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने को कहा.
बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बयान भी सामने आया है उन्होंने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.
हिंसा के 14 आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया. रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा, 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद इन लोगों ने पूरी तैयारी की और हिंसा को अंजाम दिया. पुलिस का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
रिपोर्टः अरविंद ओझा
हिंसा में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों को पुलिस द्वारा रोहिणी कोर्ट लाया गया है. थोड़ी देर में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. स्पेशल कमिशनर क्राइम रविंद्र यादव ने खुद जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की पुष्टि की है. जांच के लिए स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव पहुच गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस नॉर्थ वेस्ट की डीसीपी उषा रंगरानी से बातचीत की.
दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम शोभायात्रा जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा तैनात किया.
राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन पूरे एक्शन में आ गई है. जहांगीरपुरी में चारों तरफ पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो. इसी बीच बीजेपी सांसद हंस राज हंस जहांगीरपुरी थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटनाक्रम पर अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी ली.
रिपोर्टः तेजश्री
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और सच सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बवाल के दौरान उपद्रवियों ने राशन भरा एक ट्रक लूट लिया. वहीं पथराव की शुरुआत मस्जिद की छत से पत्थर फेंकने के साथ हुई थी.
जहांगीरपुरी दंगे में बच्चों द्वारा पत्थरबाजी करने पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने खुद संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कहा है कि जहांगीरपुरी के कई वीडियोज में बच्चे पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना बड़ा अपराध है. जिन्होंने बच्चों का इस्तेमाल किया इनके खिलाफ क्या कार्यवाही हुई उसका ब्यौरा हमें 7 दिन में दें.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फायरिंग वाली जगह से खोखा बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. असलम कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि वह अपने साथियों और फायरिंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में खुलासा कर सकता है. हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जसोला और जामिया नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रख रही है. |
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान पैट्रोलिंग कर रहे हैं. इसी बीच हिंदू संगठन के कुछ लोग जहांगीरपुरी स्थित पुलिस थाने में पहुंचे हैं. हिंदू संगठन के लोग जहांगीरपुरी थाने के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जितने भी दंगाई पकड़े गए हैं, ये सभी दिल्ली दंगों और शाहीनबाग में शामिल थे. मुख्य आरोपी अंसार यहां से औरतों को लेकर सड़कें बंद करवाने के लिए सीलमपुर, जफराबाद, शाहीनबाग़ जाता था. इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद से रहे हैं.
दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. लोगों को आश्वस्त करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में वर्चस्व, पैदल गश्त और गहरी तैनाती सुनिश्चित की गई है. इस बीच जॉइंट पुलिस कमिश्नर भी जहांगीरपुरी के कुशल चौक पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई आकबरुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि भगवा आतंकवादी शोभायात्रा में खुलेआम बंदूकें, तलवारें लेकर दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं. मस्जिद के सामने हथियारों के साथ नाचा गया, JSR (जय श्रीराम) के नारे के साथ मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की गई. आखिर में उन्होंने पूछा कि दिल्ली पुलिस आपने अबतक कितने दंगाईयों को गिरफ्तार किया?
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पुलिस ने अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जाहिद, अंसार, शहजाद, मुख्तियार, मोहम्मद अली, आमिर, अक्शर, नूर आलम, मोहम्मद असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहमद अली, अहित शामिल है.
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि ये भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने ये दावा किया कि यह एक सुनियोजित साजिश है. इसके लिए किसी धर्म को दोष नहीं दे सकते. भाजपा सांसद ने कहा कि वे होम मिनिस्टर और दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में अमन-चैन कायम रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर थाना जहांगीरपुरी, थानाध्यक्ष महेंद्र पार्क व पीएस आदर्श नगर की अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करें. उनसे किसी भी अफवाह/गलत सूचना का मुकाबला करने, किसी भी शरारती/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने, पुलिस के संपर्क में रहने और उनके संज्ञान में आने वाली किसी भी संदिग्ध चीज की तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया. इसके अलावा उन्हें पेशेवर और निष्पक्ष जांच और पुलिस की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक आरोपी की पहचान अंसार के रूप में हुई है. अंसार जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. FIR में भी अंसार का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि अंसार C ब्लॉक का मुस्लिम नेता है. फिलहाल, अंसार से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में शोभायात्रा पर फायरिंग के आरोपी की पहचान 21 साल के असलम उर्फ खोडू उर्फ असलम अली के तौर पर हुई है. असलम के खिलाफ 2020 में भी केस दर्ज है. असलम सीडी पार्क के पास का रहने वाला है. उसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई एक पिस्टल बरामद हुई है. उसके खिलाफ जहांगीरपुरी थाना में 2020 के एक मामले में आईपीसी की धारा 324/188/506/34 के तहत केस दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है वह आदतन अपराधी है. आगे की जांच जारी है.
गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि जहांगीर पूरी हिंसा मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. आस-पास के इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था में CRPF दिल्ली पुलिस का सहयोग करेगी. 2 RAF की कंपनी शनिवार को ही लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए तैनात की गई थी.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में घायल ASI अरुण कुमार ने बातचीत में बताया कि पत्थर और ईंटों से उनके ऊपर हमला किया गया जिससे उनके पैर और कंधे में चोट आई है. उन्होंने बताया कि वे शुरुआत से ही शोभायात्रा में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि हम उस गाड़ी के पीछे ही थे जिसमें हनुमान जी की यात्रा निकाली जा रही थी. आगे से अचानक पीछे की तरफ भीड़ आई. इसके बाद दोनों तरफ से बहस होने लगी. हमने बहुत शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. सबके हाथ में बोतलें, तलवार और चाकू थे.
उन्होंने बताया कि करीब एक से डेढ़ हजार लोग एक साथ निकलकर सामने आ गए थे. कुशल चौक पर शोभायात्रा के पहुंचते ही विवाद शुरू हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद लोग अपनी अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग रहे थे. मैं सबको वहां से हटाने को कोशिश कर रहा था. अरुण कुमार ने बताया कि उपद्रवी गाड़ियों को जलाने की कोशिश कर रहे थे. हम उन्हे मना कर रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. जो देखा उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल थे.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला भी शामिल है. आरोपी के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आठ पुलिस कर्मी और एक आम नागरिक घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए BJRM अस्पताल में लाया गया है.
घायलों में ये शामिल...
एसआई मेदा लाली
हेड कांस्टेबल दिनेश
कांस्टेबल सुमन साहूकार
एएसआई अरुण कुमार
एएसआई बृज भूषण
कांस्टेबल दीपक
हेड कांस्टेबल प्रीतम
इंस्पेक्टर राजीव रंजन
नागरिक उमा शंकर
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो भी मिले हैं. वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जांच इस दिशा से की जा रही है कि क्या ये हिंसा साजिश जे तहत की गई या फिर झगड़े के बाद अचानक से हुई. कौन-कौन लोग भीड़ को उकसने में शामिल थे.
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेआरएम अस्पताल में कुल 9 घायलों (8 पुलिस कर्मी और 1 नागरिक) का इलाज किया गया. गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है, उसकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में उपद्रवी दिल्ली पुलिस के सामने तलवार लहराते दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में बड़ी संख्या में भीड़ घरों और दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, पथराव कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्रनर ने कहा मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस मामले की जांच करेगी. फिलहाल, 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
जहांगीरपुरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें उस वक्त बताई जा रही है जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी. तस्वीरों में दिख रहा है कि जुलूस की एक गाड़ी जिस पर तिरंगा लगा हुआ था, वह भीड़ के बीच में खड़ी थी और हजारों की तादात में पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी करते आगे बढ़ते दिखे.
पत्थरबाजों की भीड़ को 2 पुलिस कर्मी रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे नाकाम रहे. धीरे-धीरे पत्थरबाज पत्थर फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं. इस बीच दूसरी ओर से भी पत्थरबाजी होती रही. फिलहाल, पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए देर रात 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधुड़ी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. बीजेपी के विधायक बिधुड़ी ने ये मांग भी की है कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की कई टीमें जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच गई हैं. स्पेशल सेल की टीमें सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अपराधियों की लिस्ट खंगाल रही हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव के मामले में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. घायलों में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर भी शामिल है.
जहांगीरपुरी की घटना में घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने आजतक से बात करते हुए बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई जो उन्हें लगी. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. दोनों तरफ से पथराव हो रहा था.
(इनपुट- अरविंद ओझा)
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने जहांगीरपुरी की घटना को दुखद बताते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
RJD के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने जहांगीरपुरी की घटना को सामाजिक ताने-बाने को चोटिल करने की कोशिश बताते हुए केंद्र सरकार से उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार भी नफा-नुकसान का आकलन किए बिना सभी विधायकों को शांति बहाली के लिए फौरन उतार दे.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जहांगीरपुरी की घटना को साजिश बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी ट्वीट कर दिल्ली की जनता से शांति और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने जहांगीरपुरी की घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि कुछ नफरती लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. किसी के उकसावे में न आएं. नफरत का जवाब हमें मुहब्बत से देना है. हम सब एक हैं और एकता ही हमारी ताकत है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर जहांगीरपुरी की घटना को निंदनीय बताया है. दिल्ली के सीएम ने ये मांग की है कि जो दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2022
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी के साथ ही अन्य सभी संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है. जेएनयू के बाहर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहांगीरपुरी में हालात पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल साजिश की जांच में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं.
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
हनुमान जन्मोत्सव पर आज जहांगीरपूरी दिल्ली में पथराव की घटना हुई.. ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साज़िश के तहत हो रहा है इसकी तत्काल जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले @CPDelhi @LtGovDelhi @DelhiPolice @HMOIndia ..
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) April 16, 2022
सबसे अपील है सद्भावना बनाए रखें
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है. पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा है कि उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इलाके में सघन पैट्रोलिंग करें और हालात पर लगातार नजर रखें. पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अफवाह और फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की निंदा की है. एलजी ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बात की है.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने लोगों से ये अपील की है कि वे घरों से बाहर ना निकलें. लाइट जलाए रखें. उन्होंने ट्वीट कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
In today's incident in NW District, the situation is under control. Adequate additional force has been deployed in Jahangirpuri & other sensitive areas. Senior officers have been asked to remain in field and closely supervise the law & order situation & undertake patrolling. 1/2
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2022
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में संलिप्त उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली की पुलिस जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर हैय. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही दो से तीन राउंड फायरिंग भी की.
जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.