scorecardresearch
 

दिल्ली पहुंचे हार्दिक पटेल, किसान पंचायत के बहाने PM मोदी पर साधा निशाना

हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए गुजरात में विकास की बातों को झूठा बताया. हार्दिक ने ताना मारते हुए कहा कि पीएम को भाषण देना आता है, देश चलाना नहीं आता. गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है.

Advertisement
X
किसान पंचायत
किसान पंचायत

Advertisement

नोटबंदी के बीच किसान नेताओं ने दिल्ली के महिपालपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया. किसानों की कई मांगों को लेकर महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड के अलावा दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाकों से किसान नेताओं के साथ-साथ, गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल ने भी किसान पंचायत में शिरकत की.

हार्दिक पटेल किसान पंचायत में कई घंटे देरी से पहुंचे, हालांकि पंचायत में मनोरंजन के लिए रागिणी का आयोजन भी किया गया ताकि लोग कुर्सी पर डटे रहे. हार्दिक पटेल ने मंच पर आते ही मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसान को ग्रामीण बैंक से लोन मिलता है. समय के अंदर लोन वापस करने के लिए किसान मेहनत करता है, लेकिन उसे फसल का सही दाम नहीं मिलता और इस वजह से देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या किसान करते हैं.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए गुजरात में विकास की बातों को झूठा बताया. हार्दिक ने ताना मारते हुए कहा कि पीएम को भाषण देना आता है, देश चलाना नहीं आता. गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है. गुजरात सरकार पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है. इस बीच मंच से हार्दिक ये बताना नहीं भूले कि उन्हें न्यायिक इजाजत के बाद दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति मिली है. वर्ना भारत के अंदर अधिकार मांगने पर देशद्रोह का केस लगाकर जेल भेज दिया जाता है.

किसान पंचायत में आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक देवेंद्र सेहरावत भी नजर आए. उन्होंने बताया कि इस मंच से तमाम नेता, किसानों की दो बड़ी मांगों को मोदी सरकार के सामने रखना चाहते हैं.
1. मोदी सरकार किसानों का बकाया कर्ज माफ करे.
2. मोदी सरकार के दावे के मुताबिक, किसानों को फसल की लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिलवाए.

नोटबंदी के सवाल पर हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया, लेकिन अगली ही लाइन में बीजेपी सरकार पर जुमले देने का ताना भी मार दिया. हार्दिक का कहना है कि हमने जहां देखा, वहां किसान और मजदूर के बेटे को लाइन में देखा. आप कहते हो ढाई लाख में शादी करो, जबकि जेटली और गडकरी साहब के यहां शादी मौज में हो रही है. काला धन बीजेपी नेताओं के पास से पकड़ा जा रहा है, इसलिए मोदी जी जुमले के लिए कोई फैसला न लें.

Advertisement
Advertisement