हरिथा वी कुमार ने एक बार फिर साबित किया है की लड़कियां किसी से कम नहीं है. उन्होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया किया है. इससे पहले दो बार असफल रह हो गई थी लेकिन इसबार वो कामयाब रहीं.
फरीदाबाद में रह रही हरिथा वी कुमार ने ये साबित कर दिया है कि अगर इरादा पक्का हो और कोशिश की जाए तो सफलता जरूर मिलती है. 27 साल की हरिथा ने IAS की परीक्षा में टॉप किया है. इससे पहले वो तीन बार कोशिश कर चुकी थीं. लेकिन आईएएस में सलेक्शन नहीं हो पाया था. ये आखिरी मौका था और इस बार कामयाबी हाथ लगी.
इससे पहले 2010 में हथिरा आईआरएस के लिए चुनी गई थीं. हरिथ मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं और फिलहाल फरीदाबाद में नासेन यानि नैशनल एकेडमी ऑप कस्टम, एक्साइज एंड नारकोटिक्स में ट्रेनिंग कर रही हैं.
हरिथा ने बताया कि जब इस कामयाबी के बारे में उनके दोस्तों ने उन्हें बताया तो पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ. वो अपनी सफलता में परिवार का अहम योगदान मानती हैं. हरिथा की लगन और उनकी कामयाबी युवाओं के लिए खासकर लड़की के लिए एक प्रेरणा है.