scorecardresearch
 

नोटबंदी पर व्यापारियों को समझाने सड़क पर उतरे बीजेपी सांसद हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने कहा कि नोटबंदी से व्यापारियों का नुकसान तो हो रहा है लेकिन ये सिर्फ आंशिक तौर पर ही है और भविष्य में व्यापारियों को इसका फायदा ही मिलेगा. इस दौरान हर्षवर्धन ने व्यापारियों से कहा कि वो अब अपने सभी ट्रांजैक्शन कैशलेस करें.

Advertisement
X
 बीजेपी सांसद हर्षवर्धन
बीजेपी सांसद हर्षवर्धन

Advertisement

500 और 1000 के नोटों पर बैन के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन शनिवार को सड़क पर निकले. डॉ. हर्षवर्धन ने चांदनी चौक की गलियों में नोटबंदी के समर्थन में मार्च निकाला और आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को नोटबंदी के फायदे बताए.

मार्च के दौरान डॉ. हर्षवर्धन के साथ बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. चांदनी चौक को व्यापारियों का गढ़ माना जाता है और नोटबंदी के बाद से बीजेपी अपने इस बेहद अहम वोटबैंक की नाराज़गी को दूर करने की कोशिश में है. मार्च के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि नोटबंदी से व्यापारियों का नुकसान तो हो रहा है लेकिन ये सिर्फ आंशिक तौर पर ही है और भविष्य में व्यापारियों को इसका फायदा ही मिलेगा. इस दौरान हर्षवर्धन ने व्यापारियों से कहा कि वो अब अपने सभी ट्रांजैक्शन कैशलेस करें. ज्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन पेमेंट पर फोकस करें.

Advertisement

हर्षवर्धन से जब सवाल पूछा गया कि सरकार अपने फैसले को जनता को क्यों ठीक से समझा नहीं पाई और क्यों उन्हें सड़क पर उतरकर लोगों को समझाना पड़ रहा है. तो उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे फैसले को एक सामाजिक और राष्ट्रीय आंदोलेन में बदलना है तो लोगों के बीच जाना ही होगा और इसलिए वो खुद चांदनी चौक पहुंचे हैं.

मार्च से पहले भगवान का लिया आशीर्वाद
मार्च शुरु करने से पहले डॉ. हर्षवर्धन ने चांदनी चौक के मशहूर गौरी शंकर मंदिर और शीशगंज गुरुद्वारे में जाकर आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ चांदनी चौक के दौरे पर निकले. हर्षवर्धन का मार्च लाल किले के सामने से शुरू होकर अजमेरी गेट पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की कार्यकर्ताओं का हूजूम भी था.

Advertisement
Advertisement