भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को डॉ. हर्षवर्धन को अपनी दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के राज्यसभा में चुने जाने के कारण यह फैसला लिया गया है.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गोयल का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद डॉ. हषवर्धन की नियुक्ति की घोषणा कर दी.
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है." दिसंबर महीने में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी थे.