scorecardresearch
 

यौन शिक्षा की जगह नाबालिगों के गर्भधारण को लेकर जागरूकता फैलाई जाए: हर्षवर्धन

स्कूलों में यौन शिक्षा से जुड़े बयान को लेकर विवाद खड़े होने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि यौन शिक्षा के स्थान पर ऐसा प्रारूप लाया जाना चाहिए, जिससे लोगों को नाबालिगों के गर्भधारण व इससे जुड़ी बुराइयों के बारे में जागरूक किया जा सके.

Advertisement
X
डॉ. हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
डॉ. हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

स्कूलों में यौन शिक्षा से जुड़े बयान को लेकर विवाद खड़े होने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि यौन शिक्षा के स्थान पर ऐसा प्रारूप लाया जाना चाहिए, जिससे लोगों को नाबालिगों के गर्भधारण व इससे जुड़ी बुराइयों के बारे में जागरूक किया जा सके.

Advertisement

डॉ. हर्षवर्धन ने संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने बिना शिक्षा विज्ञान के तथाकथित यौन शिक्षा दिए जाने के खिलाफ बोला है. मैं चाहता हूं कि इसके स्थान पर ऐसा प्रारूप लाया जाए, जिससे लोग नाबालिगों के गर्भधारण व इससे जुड़ी बुराइयों के बारे में जागरूक हो सकें.’

गौरतलब है कि पिछले महीने स्वास्थ मंत्री ने स्कूलों में यौन शिक्षा को प्रतिबंधित करने के बारे में बयान दिया था. बाद में विवाद खड़ा होने पर उन्होंने सफाई दी थी.

Advertisement
Advertisement