हरियाणा ने दिल्ली को मुनक नहर का पानी देने से मना कर दिया है. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है.
पत्र में मुनक नहर का पानी दिल्ली राज्य को देने में असमर्थता जताई गई है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने केजरीवाल पर जल वितरण की व्यवस्था नहीं मानने का आरोप भी लगाया है.
हाल ही में हुए जाट आंदोलन के दौरान मुनक नहर को बुरी तरह से प्रभावित हुई थी, जिसके कारण कई दिनों तक दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई थी.
पंजाब के पास दूसरों को देने के लिए पानी नहीं: केजरीवाल
बता दें कि हाल ही में केजरीवाल ने कहा था कि वे सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के खिलाफ हैं. पंजाब के पास इतना पानी नहीं है कि दूसरों को दिया जा सका. एसवाईएल नहर का कोई औचित्य ही नहीं है. उनके इस बयान का हरियाणा के नेताओं ने जमकर विरोध किया.
केजरीवाल के खिलाफ प्रस्ताव
केजरीवाल के बयान से खफा होकर हरियाणा विधानसभा में उनके खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया गया. जबकि मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर हम दिल्ली के लिए पानी नहीं देंगे तो क्या करेंगे केजरीवाल?
Kejriwal says Punjab have no water to spare for #syl to Haryana. If we say we also have no water to spare for Delhi what will #Kejriwal do?
— ANIL VIJ Minister (@anilvijmantri) March 16, 2016