2 मिनट में तैयार होने वाली मैगी में लेड (शीशा) की अधिकतर मात्रा पाए जाने के बाद मचे बवाल के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सूबे के सभी सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि मैगी में लेड की मात्रा पाए जाने के बाद जांच हो रही है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मैगी की जांच कराने के आदेश जारी किए हैं.
अनिल विज ने कहा, 'पूरे देश में मामला उठा हुआ है. मैगी की जांच में लेड पाया गया है. मैंने अपने स्वास्थ्य निदेशक को कहा है कि सभी जिलों में जांच करवाई जाए. अगर इसमें लेड है तो ये बुरी बात है.'
मंत्री ने कहा कि राज्य में 750 डॉक्टर्स की भर्ती होगी. कैबिनेट से मंजूरी के बाद सभी अस्पतालों के खाली पद भरे जाएंगे.