हौज खास मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-1 और लिफ्ट नंबर-3 जनकपुरी-बॉटैनिकल गार्डन कोरीडोर के भूमिगत स्टेशन के निर्माण के लिए 18 मई से बंद रहेगा.
डीएमआरसी ने कहा, 'हौज खास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 का प्रवेश, निकास (सर्वोदय विहार कॉलोनी से सटा हुआ) मेट्रो के तीसरे चरण में जनकपुरी पश्चिम-बोटैनिकल गार्डन कोरीडोर के निर्माण के लिए 18 मई से बंद रहेगा.'
बहरहाल यात्रियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए गेट नंबर-2 (लक्ष्मण पब्लिक स्कूल), गेट नंबर-3 (आरबीआई कॉलोनी के नजदीक) और लिफ्ट नंबर-2 (आरबीआई कॉलोनी के नजदीक) काम करते रहेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को सूचना मुहैया कराने के लिए आवश्यक बोर्ड लगा दिया गया है.