दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गिरने का संकेत कर रहे धुंध पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह पड़ोसी पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में किसानों द्वारा व्यापक रूप से पुआल जलाने का परिणाम है न कि वायु प्रदूषण का नतीजा.
शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार शीघ्र ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे आग्रह करेंगी कि वह इन राज्यों से कहे कि वे अपने किसानों को बड़े पैमाने पर पुआल नहीं जलाने दे.
इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने वायु की गुणवत्ता में और गिरावट आने की शंका जतायी और नागरिकों से अगले सप्ताह दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धुंध दिल्ली के वाहन प्रदूषण से नहीं हुआ है. विशेषज्ञों ने पाया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पुआल जलाने से ऐसा हुआ क्योंकि धुंआ दिल्ली पहुंच गया.’