scorecardresearch
 

उपहार सिनेमा के मालिक को जारी किया पासपोर्ट, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई भी पुलिस केस चल रहा होता है या वह दोषी ठहराया जाता है तो आमतौर पर उसका पासपोर्ट कोर्ट जब्त कर लेती है.

Advertisement
X
सुशील अंसल (फाइल फोटो-AP)
सुशील अंसल (फाइल फोटो-AP)

Advertisement

उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल का पासपोर्ट गलत तरीके से जारी करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने पासपोर्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वह अपने पासपोर्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाए और उसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट को दें.

साल 1997 में उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में सिनेमा हॉल के मालिक सुशील अंसल को निचली अदालत ने 2007 में ही दोषी ठहरा दिया था लेकिन उसके बावजूद भी पासपोर्ट अधिकारियों ने बिना कोर्ट की एनओसी के सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी कर दिया.

क्या कहता है नियम

किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई भी पुलिस केस चल रहा होता है या वह दोषी ठहराया जाता है तो आमतौर पर उसका पासपोर्ट कोर्ट जब्त कर लेती है. सुशील अंसल के मामले में भी यही हुआ लेकिन सुशील अंसल ने पासपोर्ट ऑफिस से रिन्यूअल के नाम पर दूसरा नया पासपोर्ट जारी करा लिया.

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा जब पूरी दुनिया को पता था कि उपहार केस में सुशील अंसल मुख्य अभियुक्त है तो बिना कोर्ट की मंजूरी के पासपोर्ट अधिकारियों ने उसको नया पासपोर्ट कैसे जारी कर दिया. कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि 4 हफ्ते में अपनी जांच की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे.

नीलम ने दायर की याचिका

सुशील अंसल के खिलाफ उपहार कांड में अपने दो बच्चों को गंवा चुकीं नीलम कृष्णमूर्ति ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिसमें कहा गया था कि गलत जानकारियां देकर नया पासपोर्ट गैरकानूनी तरीके से हासिल किया है.

जब भी किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट जारी किया जाता है तो उसे बताना होता है कि उसके खिलाफ कोई पुलिस केस चल रहा है या नहीं नीलम कृष्णमूर्ति का आरोप है कि सुशील अंसल ने पासपोर्ट ऑफिस को गलत हलफनामा दिया कि उसके खिलाफ कोई केस नहीं चल रहा है और उपहार के केस के बारे में तमाम जानकारी होने के बावजूद भी पासपोर्ट अधिकारियों ने भी उसे नया पासपोर्ट जारी कर दिया. 1997 में हुए उपहार कांड के बाद सुशील अंसल को तीन बार 2000, 2004 और फिर 2013 में पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से पासपोर्ट बुकलेट रिन्यू किया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement