scorecardresearch
 

दिल्ली: रोजे के दौरान 1 महीने के लिए मरकज खोलने की मांग, HC ने पुलिस से मांगी निरीक्षण रिपोर्ट

रमजान के महीने में मरकज को एक महीने खोलने के लिए लगाई गई अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से इंस्पेक्शन रिपोर्ट मांगी है. पुलिस द्वारा जांच की जाएगी कि किन हालातों और शर्तों के साथ मरकज को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है.  

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चांद की तस्दीक होने के बाद रखा जाएगा पहला रोजा
  • मरकज को एक महीने खोलने के लिए लगाई गई अर्जी

पवित्र माह ए रमजान कोरोना संक्रमण के बीच 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. चांद की तस्दीक होने के बाद पहला रोजा रखा जाएगा. इसके मद्देनजर मरकज को एक महीने के लिए खोलने की मांग की गई है. इस बाबत दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई है. इस अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इंस्पेक्शन रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस आज शाम को मरकज जाकर इंस्पेक्शन करेगी और देखेगी कि किन हालातों और शर्तों के साथ मरकज को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है. पांच वक्त के लिए होने वाली नमाज में कितने लोगों को मरकज जाने की इजाजत दी जा सकती है. इसको लेकर पुलिस अपनी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट को देगी.

दिल्ली पुलिस को यह रिपोर्ट कल हाई कोर्ट को देनी है और हाई कोर्ट दोबारा कल इस मामले में सुनवाई करेगा. इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस को यह बताना होगा कि मरकज में कितने लोगों को नमाज अता करने के लिए इजाजत दी जा सकती है. एक महीने चलने वाले रोजों के बाद मरकज आगे भी खुलेगा या नहीं इसको लेकर कोर्ट फिर बाद में सुनवाई करेगा. हालांकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस दौरान मरकज में काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा विवरण कोर्ट में मरकज के प्रशासन को जमा कराना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन करना होगा. कोर्ट ने मरकज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार की तरफ से रोजे के दौरान मरकज को खोलने पर कोर्ट में कोई एतराज दाखिल नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर मरकज को खोलने के बाद करोना से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इसमें मास के इस्तेमाल से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है. साथ ही हर व्यक्ति का अंदर जाने से पहले टेंपरेचर लेना जरूरी होगा.

इससे पहले शब-ए-बारात के दौरान भी एक दिन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले महीने मरकज को खोलने के आदेश दिए थे. पिछले साल ही मरकज को उस वक्त सील कर दिया गया था, जब बड़ी संख्या में कोरोना केस के मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में पाए गए थे.

 

Advertisement
Advertisement