scorecardresearch
 

दिल्ली: हेड कॉन्सटेबल ने खुद को गोलीमार कर की खुदकुशी, 26 जनवरी को लगी थी ड्यूटी

दिल्ली के पहाड़गंज में इलाके में एक हेड कॉन्सटेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि उसे थाना का एसएचओ परेशान करता था जिससे निराश होकर उसने अपना जीवन ही खत्म कर लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के पहाड़गंज में हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने थाने के बैरक नंबर तीन में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. उनकी ड्यूटी जगुआर नंबर फाइव बाइक पर लगी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक वो एसएचओ से परेशान थे. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने थाने के बैरक में तड़के करीब 3 बजे गोली मारकर खुदकुशी की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जो सुसाइड नोट मिला है उसमें किसी का नाम नहीं लिखा हुआ है. 

सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में देवेंद्र ने लिखा है कि मेरे जाने के बाद सब मिलकर रहना और अपना ध्यान रखना. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र ने सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह नहीं लिखी है.

इलाके के डीसीपी का कहना है कि देवेंद्र की 26 जनवरी के दिन ड्यूटी भी लगी हुई थी, इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर देवेंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया. कहा यह भी जा रहा था कि देवेंद्र थाने के एसएचओ से परेशान थे. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस बात का जिक्र न तो सुसाइड नोट में है और ना ही ऐसा अब तक पता लगा है. बहरहाल जांच के बाद ही पूरी बात साफ हो पाएगी. मृतक सिपाही देवेंद्र  की ड्यूटी जगुआर नंबर 5 बाइक पर लगी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement