scorecardresearch
 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, LNJP अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था
  • जैन पर आय से अधिक सम्पति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) की तबीयत खराब के बाद उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. 
अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन को एक बार अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया था कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है. 

इसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन अपनी बीमारी से संबंधित ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं दाखिल कर पाए, जिससे उनके बीमारी के दावे को कोर्ट संतोषजनक मान सके.

सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था. 57 साल के सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी की ओर से छापेमारी के दौरान करीब 2.85 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और सोने के 133 सिक्के बरामद किए जाने का दावा किया था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement